बिना अनुमति एवं अवैध होर्डिंग पर निगम ने की सख्त कार्रवाई
ग्वालियर – बिना अनुमति एवं अवैध रूप से होर्डिंग, बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। आज अपर आयुक्त ने होर्डिंग शाखा एवं मदाखलत अमले ने पिंटो पार्क से गोले का मंदिर तक अभियान चलाकर कडी कार्रवाई की तथा दुकान के बाहर रोड पर बोर्ड, फ्लैक्स अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कराया।
आज गुरुवार को अपर आयुक्त द्वारा अवैध रूप से एवं बिना अनुमति होर्डिंग, बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाकर विज्ञापन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान के तहत आज पिंटो पार्क तिराहे से गोले के मंदिर की ओर आने वाले रास्ते पर बडी दुकानों जिनके द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक बडे बोर्ड लगाये गए हैं। उनको जुर्माने के नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई तथा दुकान के बाहर बोर्ड एवं अन्य सामग्री रखकर सड़क अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की गई। सभी का सामान जब्त कर मदाखलत कार्यालय भिजवाया गया एवं सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि उनके द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जाता है। तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जावेगी।
महाराज बाड़ा स्थित सुभाष मार्केट, टाउन हॉल, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, छापाखना एवं गाँधी मार्केट पर यातायात में अवरुद्ध हाथ ठेले एवं फुटपथियों को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्रवाई की गई। साथ ही हाथ ठेला एवं फुटपाथ संचालको को सख्त हिदायत दी मुख्य मार्गो पर ठेला फड़ आदि लगा कर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जावे ।

