LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

महाराज बाड़े में शाम को चूड़ी दुकान से अवैध शराब बरामद, आबकारी विभाग की कार्रवाई

ग्वालियर. शहर के व्यस्ततम महाराज बाड़े बाजार में स्थित हिमानी बैंगल्स स्टोर पर आबकारी विभाग ने छापा मारा है। विभाग ने दुकान से अवैध शराब बरामद की। महिलाओं के श्रृंगार की दुकान की आड़ में चल रहे इस अवैध कारोबार से प्रशासन और स्थानीय लोग हैरान हैं। दुकान पर दिन में महिलाओं की भीड़ रहती थी, लेकिन शाम होते ही पुरुषों का जमावड़ा शुरू हो जाता था। इस संदिग्ध गतिविधि से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। मुखबिरों के माध्यम से इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई।
महंगी ब्रांडेड शराब सस्ते दामों पर बेची जा रही थी
आबकारी टीआई राजेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान चूड़ियों के डिब्बों और अन्य सामान के बीच शराब की बोतलें छिपी मिलीं। जांच में खुलासा हुआ कि यहां महंगी ब्रांडेड शराब सस्ते दामों पर अवैध रूप से बेची जा रही थी। बरामद शराब में हरियाणा ब्रांड की दो बोतलें भी शामिल हैं।
जांच की जा रही है कि इसमें कौन-कौन शामिल
छापेमारी में बरामद शराब को तुरंत जब्त कर लिया गया है। आबकारी विभाग ने दुकान संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है और यह भी जांच की जा रही है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों से बाजार की छवि खराब होती है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *