Newsमप्र छत्तीसगढ़

अटलजी की जयंती 25 दिसम्बर को ग्वालियर में होगी ऐतिहासिक ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ 

ग्वालियर – पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसम्बर के पावन अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ का विशाल एवं ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन मध्यप्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक एवं निवेशीय प्रगति का व्यापक प्रदर्शन करने के साथ-साथ अटलजी के विकासवादी विचारों, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। राज्य शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित यह समिट केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष मौजूदगी में होगी।
अटलजी के “विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति” के दूरदर्शी विकास दृष्टि से प्रेरित यह समिट “निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” की थीम पर आधारित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीते 2 वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस एवं धरातलीय परिणामों को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना तथा भविष्य की औद्योगिक प्राथमिकताओं एवं विकास के स्पष्ट रोडमैप को साझा करना है। इस राज्य स्तरीय आयोजन में लगभग एक लाख प्रमुख लाभार्थियों की सहभागिता अपेक्षित है, जो इसे प्रदेश के अब तक के सबसे व्यापक और प्रभावशाली आयोजनों में से एक बनाएगी।
प्रथम स्तंभ : निवेश उपलब्धियाँ
इस स्तंभ के अंतर्गत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) एवं विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निवेश आयोजनों के माध्यम से प्राप्त ₹2 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमि-पूजन, ₹10,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन तथा आशय-पत्र (एलओआई) का वितरण किया जाएगा। यह चरण “निवेश से निर्माण” की दिशा में प्रदेश के विकास के संकल्प को मजबूती देगा।
द्वितीय स्तंभ : रोजगार सृजन
इस स्तंभ में ‘रोजगार सफलता की दीवार’ एक प्रमुख आकर्षण के रूप में स्थापित की जाएगी, जिसके माध्यम से औद्योगिक इकाइयों, लाभार्थियों एवं युवाओं से जुड़ी वास्तविक, प्रेरणादायी और परिवर्तनकारी कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा। विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संचालित औद्योगिक इकाइयों एवं उनके सफल उद्यमों को प्रमुखता दी जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास का सशक्त संदेश प्रसारित हो।
तृतीय स्तंभ : औद्योगिक सुधार एवं नवाचार
इस स्तंभ के अंतर्गत विशेष दर औद्योगिक क्षेत्र (SRZ) का शुभारंभ, एक-क्लिक प्रोत्साहन वितरण प्रणाली की शुरुआत, नए औद्योगिक क्लस्टरों एवं प्लग-एंड-प्ले इकाइयों का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
चतुर्थ स्तंभ : जिला-स्तरीय उपपलब्धियाँ
यह स्तंभ जिला स्तर पर औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को समर्पित होगा। इसके अंतर्गत नई औद्योगिक इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा, रोजगार प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा जिला स्तर पर भूमि आवंटन एवं औद्योगिक विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएँ की जाएँगी।कार्यक्रम स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मृति प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनके दूरदर्शी नेतृत्व, आधारभूत संरचना विकास, औद्योगिक दृष्टि और सुशासन से जुड़े ऐतिहासिक योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही, समिट में प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, निवेश-अनुकूल नीतियाँ, सिंगल-विंडो प्रणाली, भूमि एवं अधोसंरचना उपलब्धता तथा विभिन्न क्षेत्रों में उभरते अवसरों को दर्शाने वाली थीमैटिक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसमें MSME, स्टार्ट-अप, महिला उद्यमिता, युवा कौशल विकास एवं क्षेत्रीय औद्योगिक संभावनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
अटल जयंती के अवसर पर आयोजित यह विशाल आयोजन प्रदेश के विकास संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं रोजगार-समृद्ध मध्यप्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *