किले से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा IAS की परीक्षा देने की तैयारी कर रही थी, मां की डाट से नाराज होकर घर से निकली थी
ग्वालियर. किले की 300 फीट की ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा की शिनाख्त हो गयी। 27 वर्षीय का नाम शीतल श्रीवास्तव पिता राजीव श्रीवास्तव है। उसका परिवार जडेरूआ शंकर कॉलोनी में निवास करता है। शीतल ने बुधवार की दोपहर लगभग 2.3 बजे से 3 बजे के बीच किले से छलांग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार शीतल पढ़ाई में होनहार थी। लगभग 2 वर्ष पूर्व उनका चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में हुआ था उसने 1-2 माह नौकरी की थी। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। वर्तमान में वह सिविल सेवा (आईएएस) परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
300 मीटर नीचे लगाई छलांग
यह घटना किला गेट थाना क्षेत्र के गोलदाज मोहल्ले की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा कूदने से पहले किले पर कुछ देर तक घूमती रही, फिर अचानक उसने करीब 300 मीटर नीचे छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे शीतल को उनकी मां ने किसी बात पर डांटा था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई थीं। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर भाई रोहित ने उसे कई जगह तलाशने की कोशिश भी की।
परिजनों और परिचितों के अनुसार शीतल के पिता राजीव श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट थे, जिनका 23 अक्टूबर को हार्टअटैक से निधन हो गया था। पिता की मौत से शीतल को गहरा सदमा लगा था और वह काफी समय से डिप्रेशन में थी। पिता के निधन से पहले उनकी शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन बाद में यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।

