Newsमप्र छत्तीसगढ़

सब इंस्पेक्टर प्रेमिका को पकड़ा आरक्षक के साथ, आत्महत्या से पहले भगतसिंह की जेल डायररी पढ़ी, पलंग पर मिली पुस्तक

मृत्युंजय सिंह के कमरे में रखी किताब 'जेल डायरी'। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले हाईकोर्ट के वकील मृत्युंजय सिंह चौहान ने फांसी जैसा आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व कई बार सोचा होगा। मृतक के रूम से पुलिस ने शहीद भगतसिंह की एक किताब भी जब्त की है। ऐसा माना जा रहा है कि भगतसिंह की जेल की डायरी को अंतिम समय में वकील पढ़ रहा था।
ठसमें वह उसी पेज पर था जहां भगत सिंह ने लिखा है आजादी क्या है मुक्ति क्या है….। इन अनमोल चीजों को बेरहम तथा बेदर्द लोगों से कैसे छीना जा सकता है। इस अंक में भगतसिंह ने अपने फांसी से पूर्व के पल को बयां किया था। ऐसी आशंका है कि वकील ने फांसी लगाने का मन बना लिया था। मौत से पूर्व यह किताब पढ़ी होगी। क्योंकि यह बुक बेड के सिरहाने में रखी मिली थी।
महिला एसआई से लव मैरिज करने वाला था
मृत्युंजय की मां शिवकुमारी ने बताया है कि बेटा 30 दिसम्बर को मुरैना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर से लव मैरिज करना तय था। शुक्रवार 12 दिसम्बर को वह अपनी एसआई गर्लफ्रेंड से मिलने के लिये उसके मुरैना कोतवाली स्थित शासकीय क्वार्टर पहुंचा था। वैसे वह हर वीकेंड पर उससे मिलने के लिये जाता था। लेकिन इस बार मृत्युंजय शुक्रवार को उसे सरप्राइज देने पहुंच गया। जब वह पहुंचा तो वहां प्रेमिका अपने कमरे में एक आरक्षक के साथ थी। वकील का उससे विवाद हो गया, दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। बेटे मृत्युंजय का पिछले 5 सालों से एसआई के साथ लव अफेयर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *