नया साल, नई मार 2026 में महंगे होंगे Jio-Airtel-Vi रिचार्ज प्लान
नई दिल्ली. नया साल आते ही अगर आपका मोबाइल बिल बढ़ जाए, तो हैरान मत होइएगा। जिस स्मार्टफोन के बिना आज एक पल भी गुजरना मुश्किल लगता है, उसे चलाना अब पहले से ज्यादा महंगा पड़ सकता है। सोशल मीडिया, कॉलिंग और इंटरनेट के लिए हर महीने जो रिचार्ज आप आराम से करा लेते थे, वही 2026 में आपकी जेब पर ज्यादा बोझ डाल सकता है। वजह है मोबाइल रिचार्ज प्लान्स में होने वाली बड़ी कीमत बढ़ोतरी। रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम कंपनियां नए साल की शुरुआत में बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं।
नए साल में बढ़ेंगी रिचार्ज की कीमतें
जियो, एयरटेल और वीआई जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स 2026 की शुरुआत में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल निवेश फर्म का दावा है कि 4जी और 5जी प्लान्स की कीमतों में 16 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका सीधा असर करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा, जो रोजाना कॉलिंग और डेटा पर निर्भर हैं।
टेलीकॉम कंपनियों ने भले अभी आधिकारिक घोषणा न की हो, लेकिन संकेत साफ हैं। हाल के महीनों में कई सस्ते रिचार्ज प्लान बंद किए गए हैं और कई प्लान्स से बेनिफिट्स घटाए गए हैं। इसे आने वाली कीमत बढ़ोतरी का इशारा माना जा रहा है। यानी कंपनियां पहले ही जमीन तैयार कर चुकी हैं।

