अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट की तैयारियाँ जारीं —कलेक्टर ने व्यापारिक, औद्योगिक व सामाजिक संगठनों एवं सरपंच व सचिवों की ली अलग-अलग बैठकें
ग्वालियर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025” का आयोजन होने जा रहा है। यह समिट इस दिन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में मेला परिसर में आयोजित होगी। समिट की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों और समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों की अलग-अलग बैठक लेकर समिट के संबंध में जानकारी दी। बुधवार को कलेक्ट्रेट में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट, लघु उद्योग भारती, औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर व बानमोर के पदाधिकारियों एवं रोटरी, आईएमए व लॉयंस क्लब सहित अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक ली। बैठक में सभी संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने समिट के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
सभी ट्रेक्टर-ट्रॉली व निराश्रित पशुओं के सींगों पर लगवाएँ रिफ्लेक्टर
इसी तरह जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर ने जनपद पंचायत मुरार व घाटीगांव की ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में सभी गाँवों के हितग्राही समय से पहुँच जाएं। इसके लिये सरपंच व सचिव अपने-अपने गाँव के हितग्राहियों को पहले से ही समिट के समय व तिथि के बारे में बता दें। सड़क मार्गों पर निराश्रित पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कलेक्टर ने सभी सरपंच व सचिवों से अपनी-अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के निराश्रित पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा इसी तरह ट्रेक्टर-ट्रॉली पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। कलेक्टर ने सरपंच व सचिवों से यह भी कहा कि अपनी ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के लिये पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कर संग्रहण भी करें। कर संग्रहण से जमा हुई राशि से गाँव के विकास कार्य कराए जा सकेंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के संधारण का खर्च भी इससे मिल जायेगा।

