Newsमप्र छत्तीसगढ़

अपराधी पुलिसकर्मी से बोला कि तू मरेगा और मैं तुझे मारूंगा, पुलिस टीम ने पीछा कर बदमाशों को दबोचा, बाइक और कट्टा जब्त

पुलिसकर्मी ने इस तरह पीछा कर बदमाशों को पकड़ा है। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. अपराधियों को हौंसले कितने बुलंद है बीच सड़क पर अपराधी और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, मारपीट और धमकाने से पीछें नहीं रह रहे है इसी घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को अवैध हथियार लेकर घूम रहे 2 अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों की भिड़ंत हो गयी। इस बीच बदमाश पुलिसकर्मी के साथ उलझ गया और उसके साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगा जब घटनास्थल पर खासी भीड़ एकत्र हो गयी। सभी के सामने अपराधी और पुलिसकर्मी को धमकाते हुए बोलो कि अब तू मरेगा और मैं खुलकर कह रहा हूं मैं तुझे मारूंगा। इसके बाद घटनास्थल पर वर्दीधारी पुलिस पहुंची तब जाकर बदमाश पर काबू पाया गया। घटना पड़ाव थाना इलाके की है। दरअसल, पड़ाव थाना पुलिस को खबर मिली थी कि दो अपराधी अशोक जाटव और विजय उर्फ भेंडा हथियार लेकर घूम रहे थे और कभी भी किसी घटना का अंजाम दे सकते हैं। क्योंकि दोनों ही आदतन अपराधी भी है। इन पर कई मामले दर्ज भी है, आगे की जांच-पड़ताल जारी है।
बदमाश वर्दीधारी पुलिस को देखकर भागने लगे
खबर मिलते ही पड़ाव थाना टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने टीम बनाई गयी है एसआई रोहित चौधरी, हैड कांस्टेबल सुदीप, आरक्षक शिवकुमार को अपराधियों का पीछा करने के लिये भेजा गया। इसकी भनक अपराधियों को भी लग चुकी थी। वह तत्काल पुलिस को आता देखकर बदमाश मौके से भागने लगे। करीब आधा घंटे पीछा करने के बाद शिंदे की छावनी पेट्रोल पंप के पास हड़बड़ाह टमें अपराधियों की गाड़ी फिसल गयी जिन्हें पीछा कर रही पुलिस की टीम ने दबोचा। जब बदमाश को पकड़ा तो वह विवाद करते हुए आरक्षक के साथ हाथापाई करने लगा। इस बीच उसने आरक्षक का गिरेबान भी पकड़ लिया। आरक्षक सादा वर्दी में था। इसी को देखते हुए बदमाश धमकाते हुए बोला कि यह तू गलत कर रहा है तू मरेगा और मैं खुलकर कह रहा हूं कि मैं तुझे मारूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *