LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

1 जनवरी से देश भर में सस्ती होगी CNG और PNG

नई दिल्ली. नया साल 2026 आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने गैस की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एकीकृत टैरिफ ढांचे में बड़े बदलाव की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। इस कदम से वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और रसोई में उपयोग होने वाली पीएनजी की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आएगी।
कितने घटेंगे दाम
पीएनजीआरबी के सदस्य एके तिवारी के अनुसार, नए टैरिफ समायोजन के कारण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2 से 3 रुपये की बचत होगी। यह राहत अलग-अलग राज्यों और वहां लागू स्थानीय करों के आधार पर भिन्न हो सकती है।
क्या है नया नियम
पुराना ढांचा: पहले टैरिफ दूरी के आधार पर तीन श्रेणियों (42 रुपये, 80 रुपये और 107 रुपये) में बंटा था।
नया ढांचा: अब लंबी दूरी के लिए दरों को कम कर दिया गया है। पहले क्षेत्र के लिए एकीकृत दर अब 54 रुपये तय की गई है, जो पहले के 80 और 107 रुपये के मुकाबले काफी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *