Newsमप्र छत्तीसगढ़

पाक-चीन की पनडुब्बियों को ढूंढकर खत्म करेगा रोमियो हेलीकाप्टर, नौसेना में शामिल किया गया रोमियो

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना अपनी समुद्री और हवाई क्षमताओं को मजबूत करने में जुटी है। गोवा के आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे पर नौसेना की दूसरी एमएच-60आर रोमियो मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन आईएनएएस335 (ओस्प्रे) को कमीशन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेशन के. त्रिपाठी ने की है।
यह कमीशनिंग भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम है। अमेरिका से 2020 में खरीदे गये24 एमएच -60आर हेलीकॉप्टरों में से अब दूसरी पूरी स्क्वाड्रन तैयार की गयी है। पहली स्क्वाड्रन आईएनएएस 334 को मार्च 2024 में कोच्चि में कमीशन किया गया था। इन हेलीकाप्टरों की वजह से नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध (एंटी-सबमरीन वारफेयर) सतही हमले, निगरानी और खोज -बचाव की क्षमता में भारी वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *