जीवाजी विश्वविद्यालय के हरियाली युक्त मैदान में फैंली यूज प्लास्टिक गंदगी को छात्रों ने किया साफ

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में ग्वालियर के छात्र-छात्रायें प्लास्टिक की गंदगी फैला रहे है। जिससे विश्वविद्यालय परिसर दिनों दिन खराब हो रहा है। सुबह और शाम को घूमने का यह दायित्व है कि विश्वविद्यालय परिसर में गंदगी नहीं फैलाये जहां गंदगी दिखे उसे साफ करने का प्रयास करना चाहिये। लेकिन इसी बीच हमें कॉलेज के 2 छात्र दिखाई दिये जो दोनों हाथों यूज प्लास्टिक उठाकर एक बैग में इकट्ठी कर रहे थे। जब हमारे मॉर्निंग वॉक के साथी संजय बनवारिया की नजर उन दोनों युवाओं पड़ी तो बोले यह दोनों छात्र राहुल जैन और उत्कर्ष सागर उन सभी लोगों के प्रेरणास्त्रोत हो सकते है जो सुबह बगीचे से फूल तोंड़ते और धूप का आनंद लेते-लेते हुए अपने साथ लाये यूज प्लास्टिक को फेंकते है। लेकिन विश्वविद्यालय का परिसर घूमने वालों के लिये किसी जन्नत से कम नहीं हैं हमारा दायित्व हमें परिसर को साफ और स्वच्छ रखें न कि गंदगी फैलाये और न यूज प्लास्टिक फेंके।
विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिदिन बेडमिंटन खेलते हैं
आईटीएम के स्कूल ऑफ लॉ के छात्र राहुल जैन और उत्कर्ष सागर ने बताया कि सुबह जब प्रतिदिन बैडमिंटन खेलने के लिये आते तो हमें परिसर में कचरा पड़ा रहता है और यहां नियमित रूप से सफाई भी नहीं हो पा रही है। तो इसको हमने साफ करने का बीड़ा उठाया है। जिससे हम चाहते कि परिसर साफ रहना चाहिये, तो हमने परिसर के हरियाली युक्त मैदान हमने साफ करने साफ करने का दायित्व उठाया और यह हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।

