Newsमप्र छत्तीसगढ़

साइबर सेल ने 1 करोड़ 82 लाख रूपये के 736 मोबाइल ढूंढकर फरियादियों को वापिस लौटाये मोबाइल

ग्वालियर- पुलिस को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। थाना क्षेत्रों में गुम मोबाइलों को ट्रेस कराने हेतु निर्देशित किया गया। गुम मोबाइलों को साइबर सेल की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु लगाया गया।साइबर सेल की टीम को लगाया गया। साइबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माह जुलाई-दिसम्बर 2025 की अवधि मे ब्म्प्त् च्व्त्ज्।स् के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 736 मोबाइलों एवं टेबलेट को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से बरामद किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रूपये है।
इन आवेदकों को मिले गुम मोबाइल
1. लता कुशवाह-
जो एक गृहणी हैं व इनके पति प्लम्बर हैं मेहनत मजदूरी कर मोबाइल 2 माह पहले ही किस्तों पर उठाया था जो किराना की दुकान पर सामान खरीदते समय मोबाइल गुम हो गया था।
2. विनोद सिकरवार-
जो विकलांग हैं और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर मोबाइल लिया था, हजीरा पर दूध लेने गये थे उसी दौरान इनका मोबाइल गिर गया था।
3. नवीन माँझी-
जो निर्धन परिवार से आते हैं और टमटम चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं। टमटम चलाते समय इनका मोबाइल ग्वालियर में कहीं गिर गया था।
4. किशन लाल-
जिनकी अभी-अभी आर्मी में नौकरी लगी थी, और अचलेश्वर मंदिर पर दर्शन करते समय इनका मोबाइल गिर गया था।
5. पायल सोलंकी-
जो जीआरएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और इंदौर से ग्वालियर बस से ग्वालियर आ रहीं थी जब मोबाइल देखा तो मोबाइल नही मिला, उनका मोबाइल गुम हो गया था। इसी प्रकार अन्य आवेदकगणों के मोबाइल भी गुम हुये थे जिस कारण सभी बहुत परेशान थे।
अपना मोबाइल एसएसपी से प्राप्त कर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा उन नागरिकों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रषस्ति पत्र प्रदाय किये गये हैं जिनमें 01. किरन केन पत्नि विकास गुप्ता, 02. होतम सिंह कदम, 03. विजय सिंह तोमर, 04. अरुण राजावत शामिल हैं, जिन्होने जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करते हुये लावारिस मिले मोबाइलों को साइबर सेल मे आकर स्वयं जमा करा कर सराहनीय कार्य किया।
पुलिस की टीम ने ढूंढे मोबाइल
उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी साइबर सेल एसआई रजनी सिंह रघुवंशी, विश्वीर सिंह जाट, रुबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव, आशीष शर्मा, विपिन सिकरवार, देवेश शर्मा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *