नहर में जा गिरा दवाईयों से भरा ट्रक, चालक और क्लीनर दोनों घायल, गाजियाबाद से कोच्चि जा रहा ट्रक मुरैना में पलटा

मुरैना. देवगढ़ थाना इलाके के शाला गांव के पास रविवार को एक दवाईयों से भरा ट्रक बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। दुर्घटना में ड्रायवर और क्लीनर जख्मी हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक गाजियाबाद से दवाईयों की खेप लेकर कोच्चि जा रहा था तभी रास्ते में शाला गांव के पास अचानक ड्रायवर का कंट्रोल ट्रक से हट गया और ट्रक सीधे नहर में जा गिरा। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को बाहर निकाला। एक्सीडेंट की खबर जिला स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गयी है। विभाग की टीम दवाईयों की स्थिति और खेप से संबंधित जानकारी जुटायेगी तथा आगे की कार्यवाही करेगी।
शाला गांव के पास हुआ हादसा
गाजियाबाद से दवाइयों से भरा ट्रक (RJ 11 GD 1603) कोच्चि जा रहा था। रास्ते में मुरैना जिले के शाला गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर कैनाल नहर में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक देवपुरी उर्फ बंटी और क्लीनर रणवीर धाकड़ घायल हो गए। देवगढ़ पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।चालक देवपुरी उर्फ बंटी कैलारस के बीरमपुरा का रहने वाला है। इसलिए वह ट्रक को कैलारस से शिवपुरी होते हुए आगे ले जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को नहर से निकालकर पुलिस को सूचना दी। देवगढ़ थाना प्रभारी एसआई जयपाल गुर्जर ने बताया कि ट्रक में दवाइयों की खेप लदी हुई थी। घायल स्टाफ को अस्पताल पहुंचाया गया है तथा दवाइयों से संबंधित जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

