डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून गिरा खेत में, सेना ने जांच कर कब्जे में लिया

शिवपुरी. सिरसौद थाना इलाके के ख्याबदा गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा परीक्षण बैलून गिरने पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का बताया जा रहा है। जिसे मौसम संबंधी परीक्षणों के लिये आगरा से छोड़ा गया था। बैलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।
बॅलून गिरने की खबर मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उसे अपने कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद ही सेना की एक टीम भी गांव पहुंची। जिसने बैलून की जांच-पड़ताल की और उसके अपने साथ श्योपुर ले गयी है।
आपको बता दें कि यह बैलून को एरोस्टेट के रूप में जाना जाता है और इसका ग्वालियर की डीआरडीओ लैब से कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक, यह बैलून ख्याबदा गांव के किसान सुनील रावत के टमाटर के खेत में गिरा। इस घटना से उनकी फसल को मामूली नुकसान हुआ है। खेत में अचानक बैलून गिरने से आसपास के ग्रामीणों में कुछ समय के लिए कौतूहल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह बैलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था और इसके गिरने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

