मोहनपुर गांव से 32 दिन से गायब है बच्चा, पुलिस कसम खिलाने ले गयी, पंचायत में 6 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम
ग्वालियर. मोहनपुर गांव से 1 माह से लापता बच्चा रीतेश पाल का 32 दिन के बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चे के माता पिता एक दूसरे पर बच्चे को गायब करने के आरोप लगा रहे है। इन दोनों परिवार का मंगलवार को लॉयल्टी टेस्ट कराया गया। गिरगांव वाले महादेव (मजिस्ट्रंेट महादेव) के सामने पंचायत की गयी। जिसमें पंचों ने दोनो ही परिवार का शपथ दिलाई। दोनों ने बच्चे की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
ऐसी मान्यता है कि महादेव के सामने झूठी कसम खाने वाले को नुकसान होता है। 50 हजार रूपये से अधिक का नुकसान, परिवार में किसी की मौत या प्शु की मौत होती है।प्ंचों ने फैसला सुनाते हुए दोनों पक्षों को 5 दिन की मियाद दी है। यानी 6 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक इसका पता चल जायेगा। यदि दोनों ही परिवार को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है तो इन्हें केस से बरी कर दिया जायेगा। मामले में एक माह की जांच के बाद भी पुलिस वहीं खड़ी है। जहां से जांच शुरू की गयी थी। 500 से अधिक जवान-अधिकारी जंगल में तलाशी के लिय उतरे। ड्रोन से भी सर्चिंग की गयी। रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी ।लेकिन हाथ खाली है। अभी पुलिस इस केस को धार्मिंक एंगल से देख रही है।

