Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर जिले की विधानसभा क्षेत्र 15 में 86.45 प्रतिशत हुआ डिजीटाइज्ड गणना पत्रक

ग्वालियर. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार की रात तक 86.45 प्रतिशत गणना प़कों का डिजीटाइजेशन हो चुका हैं। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 86.45 प्रतिशत गणना पत्रकों (ईएफ) का डिजीटाइजेशन हो चुका है। बीएलओ, सुपरवाइजर एवं रजिस्ट्रीकरण व सहायक राजिस्ट्रीकरण सहित संबंधित अधिकारी सुबह से लेकर देर रात इस काम में जुटे हैं।
विधानसभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में रात 9 बजे तक 86.45 प्रतिशत गणना पत्रक डिजीटाइज्ड कर लिये गये है। इस आंकड़े को पार करने के लिये सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक एसडीएम प्रदीप शर्मा और राजस्व निरीक्षक होतमसिंह यादव की अगुआई में 6 टीमें काम कर रही है। एक टीम में 50 सदस्य होंते है 300 कर्मचारी 5 सुपर वाइजर एसआइआर में जुटे हैं। जब जाकर यह टीम आंकड़ा छू पाई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार ईएफ डिजीटाइजेशन आगे चल रहा है। भितरवार में 100.01 प्रतिशत ईएफ डिजीटाइज्ड कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *