Newsमप्र छत्तीसगढ़

डीआईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण, दरबार लगाकर जवानों की समस्याये

ग्वालियर डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज मंगलवार को प्रातः पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अनु बेनीवाल, सुमन गुर्जर तथा जयराज कुबेर सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारीगण व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज मंगलवार को प्रातः पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा किया गया और परेड की सलामी लेने के बाद परेड निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अच्छे टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी निरीक्षण किया। दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल बिल, पेट्रोल भत्ता तथा वेतन निर्धारण संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लगाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के अंत में डीआईजी ग्वालियर ने पुलिस लाइन के समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी पुलिसकर्मियों को आगामी कार्यों में अनुशासन, तत्परता एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *