मेले की तैयारियां तेजी के साथ दुकानों एवं झूला सेक्टर में कार्य प्रारंभ
ग्वालियर -व्यापार मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। मेले में साफ-सफाई के कार्य को भी तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके साथ ही जल प्रदाय हेतु नलकूप खनन का कार्य भी अंतिम चरण में है। मेले में अब तक 240 दुकानों का आधिपत्य मेला प्राधिकरण द्वारा दिया जा चुका है। मेले में दुकानों को सजाने का कार्य भी दुकानदारों द्वारा तेजी से किया जा रहा है। 25 दिसम्बर तक आवंटित दुकानें संचालन की स्थिति में नहीं पाई गईं तो ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले में जिन लोगों को दुकाने आवंटित की हैं उन्हें तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा है। इसके साथ ही मेले की सभी तैयारियां तेजी के साथ पूर्ण करने की हिदायत भी दी है। मेले में रिक्त दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन 2 दिसम्बर से किए जा सकेंगे। पोर्टल पर रिक्त दुकानों में इलेक्ट्रोनिक सेक्टर, झूला सेक्टर, जनरल एवं फर्नीचर व कपड़ा सेक्टर अलग से प्रदर्शित हो रहे हैं। इच्छुक आवेदक अपनी पसंद की दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दुकानें आवंटित की जायेंगीं।

