जय इंस्टीटयूट के विद्यार्थियों ने एड्स दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली
ग्वालियर – VISM ग्रुप आफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित ’जय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज आतरी गाँव में जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढाना और इसके बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना था। रैली में विद्यार्थियों ने “विश्व एड्स दिवस मनाना है, लोगो को एड्स के प्रति जागरूक बनाना है“ एवं “जागरूक बनो, एड्स से दूर रहो” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के बाद विद्यार्थियों ने गाँव के मुख्य चैक पर एक प्रभावशाली ’’नुक्कड नाटक’’ प्रस्तुत किया।
एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा समाज में जरूरी संवेदनशीलता का संदेश दिया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि HIV एड्स अभी भी सामाजिक कलंक और जानकारी की कमी के कारण कई क्षेत्रों में एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ लोगों को सही जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। गाँव के लोगों ने रैली और नाटक की सराहना की तथा संस्थान के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर संस्थान के चयेरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारा यह दायित्व भी है कि हम न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। एचआईवी एड्स आज भी गलत जानकारियों, सामाजिक भ्रांतियों और जागरूकता की कमी के कारण एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। ऐसे में हमारे विद्यार्थियों का यह प्रयास समाज को सही जानकारी प्रदान करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

