इलाज और बेहतर चिकित्सा शिक्षा के साथ रोबोटिक सर्जरी, पीजी सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को फॉलो करेंगे : डॉ आरएस बाजोरिया

जीआर मेडीकल कॉलेज में अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरएस बाजोरिया ने विभागाध्यक्ष का पद भार संभालने के बाद कहा कि उनका पहला प्रयास बेहतर इलाज और बेहतर चिकित्सा शिक्षा है। इसके साथ ही वे अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति के लिए अस्थि रोग विभाग में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का प्रयास करेंगे। रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए वे शीघ्र शासन को प्रस्ताव भेजेंगे।
वहीं अस्थि रोग विभाग में 10 पीजी सीटें और बढ़ाई जाएं,इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भेजा है,वे इसे लेकर अपने और प्रयास करेंगे। अभी अस्थि रोग विभाग के पास 10 पीजी सीट हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों के बीच बेहतर सामंजस्य बने और उनके बीच वाद-विवाद की स्थिति न बनें। ये उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ज्ञात रहे कि अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ समीर गुप्ता अभी 28 नवंबर को ही सेवानिवृत हुए हैं। जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ आर एस बाजोरिया को विभागाध्यक्ष पद का भार सौंपा।

