3 नकाबपोश बदमाशों ने 5.50 लाख रूपये व्यापारी से लूटे, स्कूटी से घर जा रहे थे तभी पिता-पुत्र से बैग छीना
ग्वालियर. डबरा में एक थोक किराना व्यापारी के पिता-बेटे से गुरूवार की रात 5.50 लाख रूपये से भरा बैग लूट लिया। 3 नकाबपोश बदमाशों ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना उस वक्त हुई जब पिता -पुत्र अपनी दुकान बन्द कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। फरियादी पवन श्रीवास्तव 52, अपने पिता महेश श्रीवास्तव के साथ लगभग 8.20 बजे अपनी थोक किराना दुकान बंद कर स्कूटी से गोपालबाग सिटी स्थित अपने घर जा रहे थे। गोपाल बाग सिटी के बाहर पहुंचते ही, एक ट्रक के पीछे से 3 नकाबपोश बदमाश अचानक सामने आ गये। बदमाशों में से एक ने स्कूटी पर पीछे बैठे महेश श्रीवास्तव से बेग छीना।
गार्ड के चेहरे पर धूल फेंककर फरार हुआ लुटेरा
रुपयों का बैग लेकर भाग रहे बदमाश को गोपाल बाग सिटी के सुरक्षा गार्ड ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने गार्ड के चेहरे पर धूल फेंककर अंधेरे का फायदा उठाया और फरार हो गया। अन्य दो बदमाश दूसरी दिशा में भाग निकले। घटना के तुरंत बाद, घायल पिता और बेटे ने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुछ कैमरों में बदमाशों के फुटेज कैद हुए हैं, जिनके आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
रुपयों से भरा बैग छीन कर भागे नकाबपोश बदमाश
अचानक हुए हमले के कारण पिता महेश श्रीवास्तव और बेटा स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बदमाश ने उनसे दुकान की बिक्री के रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकला। पिता ने बताया कि बैग में साढ़े पांच लाख रुपए थे। यह भी बताया कि उनके सिर पर चाकू जैसे धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित की नगर के जवाहर गंज क्षेत्र में थोक किराने की दुकान है और वह वहीं से पैसे लेकर घर आ रहा था।

