Newsमप्र छत्तीसगढ़

निगम में रोप-वे बनाने की फिर से हलचल शुरू, सचिन तेंदुलकर मार्ग पूरी तरह से खराब

ग्वालियर. लम्बे अरसे चली आ रही रोप-वे बनाने की प्रक्रिया फाईल की धूल साफ करना शुरू कर दिया गया है। अपर टर्मिनल के लिये आउखानाकलां में 6हजार वर्गमीटर लोअर टर्मिनल के लिये 3300 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। इसके लिये पूर्व में जिला प्रशासन से भूमि मांगी गयी थी। अभी तक उक्त भूमि नहीं मिली है। अभी तक कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त भूमि का आवंटन मांगा है। गौरतलब है कि पहले फूलबाग में बारादरी के पास जगह तय की गयी थी। यहां पर सिविल वर्क चालू किया गया था। लेकिन कतिपय वजहों के चलते राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद काम बन्द करना पड़ा था। अब एक बार फिर से रोप-वे बनाने की हलचल शुरू की चुकी है।
निगम ने मांगा एस्टीमेट
सिटीसेंटर स्थित सचिन तेंदुलकर मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है। यह सड़क 3 किमी से अधिक लम्बी है। इस पर 7 करोड़ रूपयेय खर्च होने का अभी अनुमान लगाया जा रहा है। निगमायुक्त संघ प्रिय ने गुरूवार को निरीखण कर स्मार्टसिटी अधिकारियों से एस्टीमेंट मांगा है। ऐसेी चर्चा है कि निगम से उक्त सड़क बनवायेगा। सिरोल पुलिया पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। भोजवानी एक्सरे के सामने खाली पड़ी निगम भूमि को देखा तथा स्मार्ट िसटी के माध्यम से शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *