कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं 1 नंबर विधायक
इंदौर. यूनिटी मार्च के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद का भी स्वागत कर लिया। हुआ यूं कि अपने संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय मंच पर बैठे सीएम, मंत्री, विधायक और संगठन के नेताओं के नाम ले रहे थे। तभी उन्होंने ने कहा- हमारे सभी विधायक, नंबर एक से फिर कहा- एक नंबर से तो मैं खुद विधायक हूं। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर सभी विधायकों के नाम लिए। इसे लेकर लोगों में चर्चा हैं कि विजयवर्गीय ने बड़ी ही चतुराई से बता दिया कि वे एक नंबर से विधायक हैं और एक नंबर के भी विधायक हैं।
मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच लगातार गुफ्तगू होते भी देखी गई। लोग इसके भी अलग ही मायने तलाश रहे हैं। वैसे यूनिटी मार्च में इंदौर भाजपा के करीब-करीब सभी नेता नजर आए। लोग कह रहे हैं कि चलो तस्वीरों में तो भाजपा एकजुट नजर आई।

कैबिनेट में खटपट
कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के बीच हुई खटपट की खबर ने विपक्ष को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका दे दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव जी का नियंत्रण मंत्रियों पर नहीं है। मंत्रियों का आपसी मतभेद मध्य प्रदेश का नुकसान कर रहा है।

