रायसेन के नये एसपी आशुतोष होंगे, टीलाजमालपुरा और मिसरोद के टीआई लाइन अटैच
भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध से परेशान होकर सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात 8.15 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। बैठक में उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलीजेंस, भोपाल पुलिस आयुक्त समेत पूरे /शीर्ष अधिकारियों गौहरगंज के दुष्कर्मी को पकड़ने के लिये रणनीति बनाई जानी चाहिये थी न कि एसपी को हटाया। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और एसपी पंकज पांडे को हटा दिया गया। सीएम ने पूछा कि आखिर आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, उन्होंने मंडीदीप में हुए चक्काजाम और उसे कंट्रोल न कर पाने पर भी आपत्ति जताई।
इसके बाद रायसेन एसपी पंकज पांडे को हटा दिया गया, उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) को लगाया गया है। उनकी जगह आईपीएस आशुतोष रायसेन के नये एसपी बनाये गये है। आशुतोष भोपाल जोन-1 के डीसीपी पद पर थे।
4 दिन में 60 से ज्यादा दबिशें…
पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने 4 दिन में 60 से अधिक जगहों पर दबिश दी है। चिकलोद के जंगल, गौहरगंज के फार्म हाउस आदि उन सभी जगह खंगाल चुकी है, जहाँ आरोपी ने पिछ्ले दिनों काम किया था। आसपास के रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। परिवार से पूछताछ जारी है, परिजनों का कहना है कि लड़का आवारा था। उससे संपर्क नहीं था। उधर, भोपाल में बढ़ते अपराध पर भी सीएम नाराज हुए। इसके बाद कैफे में तोड़फोड़ के मामले में मिसरोद टीआई संदीप पवार व पुलिस को धमकी भरे वीडियो वायरल होने के मामले में टीला जमालपुरा के टीआई दिनेश प्रताप सिंह को लाइन अटैच किया गया है।

