Newsमप्र छत्तीसगढ़

सदरबाजार में हुई फायरिंग के आरोपियों की धरपकड़ के लिये 8 टीमों को लगाया गया

ग्वालियर . थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत सराफा बाजार में 24 नवम्बर की दोपहर को हुई घटना के संबंध में थाना मुरार उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा उक्त घटना के अज्ञात आरोेपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम घोषित किया गया और उक्त अज्ञात आरोपियों की तलाष कर गिरफतारी के लिये क्राइम ब्रांच एवं थाना मुरार एवं अन्य थानों की कुल 08 विशेष टीमें गठित की गई है। जो लगातार आरोपियांे की शिनाख्त एवं गिरफतारी के लिये कार्य कर रही है।

घटना के बाद सर्राफा व्यापारी महावीर जैन की दुकान के बाहर एक एकत्रित व्यापारी। - Dainik Bhaskar
पुलिस इन आरोपियों की तलाष में जुटी
घटना की सीसीटीव्ही फुटेज स्वतंत्र साक्षियों से प्राप्त जानकारी तथा पुलिस के आधार पर उक्त अपराध में निम्नलिखित अपराधियांे की घटनास्थल पर उपस्थिति तथा घटना किया जाना पाया गया है। 1. नितिन यादव नि0 बडागांव (कपिल यादव के ताऊ का लडका) 2. हिमांशु उर्फ छोटू यादव नि0 गुरसराय झांसी 3.कपिल उर्फ गौतम शर्मा नि0 बंधौली उटीला 4. रामू उर्फ सतेन्द्र यादव नि0 भवानीपुरा थाना बेला जिला औरैया उ0प्र0 हाल नि0 मौ भिण्ड म0प्र0।
उपरोक्त चारों आरोपियों पर 10-10 हजार का नगद इनाम एसएसपी द्वारा घोषित किया गया है। उपरोक्त आरोपियांे की गिरफतारी हेतु इनके साथ इनको शरण देने वाले इनके सहयोगी व इनके परिजनों के यहां पुलिस पार्टियों द्वारा लगातार भिण्ड, दतिया, मुरैना, आगरा झांसी दबिश दी जा रही है। घटना स्थल से घटना कारित करके मोटरसाइकल से फरार होने के बाद आरोपियों का पुलिस से सामना होने पर वह मोटरसाइकल छोड़कर भाग गये थे। जो कि उक्त मोटरसायकल अनिल कुशवाह पुत्र रूपसिंह निवासी ग्राम बधौली उटीला जिला ग्वालियर की होना पाई गई है। पुलिस के द्वारा अनिल कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर जिस मोटरसायकल का उपयोग किया गया, उस मोटरसायकल मालिक विवेक यादव पुत्र भूरे यादव निवासी बड़ागांव की जानकारी मिली है। विवेक यादव की तलाश अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही है।
इस घटना में अपराध में आरोपी कपिल यादव एवं उसके साथी अमन यादव से भी विस्तृत पूछताछ की गई है तथा घटना में सम्मिलित अपराधियों की शिनाख्त होने एवं उनको नामजद किये जाने के बाद इनकी गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग लगे है। आरोपियों की शीघ्र ही गिरफतारी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *