Newsमप्र छत्तीसगढ़

राममंदिर हुआ संपूर्ण, पीएम मोदी और भागवत ने फहराई धर्मध्वजा, रामलला के लिये वस्त्र-चंवर लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री

अयोध्या. रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के 673वें दिन पीएम नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। मंगलवार की सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलों की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगी है। इसके साथ ही राम मंदिर को पूर्ण हो गया है। इस बीच पीएम मोदी भावविभोर हो गये। धर्म ध्वजा का हाथ जोड़कर प्रमाण किया। इससे पहले कि राममंदिर में पीएम ने मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा और आरती की। रामलला के दर्शन किये। पीएम रामलला के लिये वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सप्त ऋषियों के भी दर्शन किये। भगवान शेषावतार लक्ष्मण की पूजा और जलाश्य भी देखा है।

तस्वीरें देखिए-

PM रामलला के लिए दिल्ली से वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने पुजारियों को वस्त्र और चंवर सौंपा।
PM रामलला के लिए दिल्ली से वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने पुजारियों को वस्त्र और चंवर सौंपा।
मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा की और आरती उतारी।
मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा की और आरती उतारी।
पीएम मोदी और मोहन भागवत ने रामलला की पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी और मोहन भागवत ने रामलला की पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर को देखा। सप्त ऋषियों के दर्शन किए। भगवान शेषावतार की भी पूजी की।
पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर को देखा। सप्त ऋषियों के दर्शन किए। भगवान शेषावतार की भी पूजी की।
PM मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए
PM मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए
यह वही ध्वज है, जो राममंदिर के शिखर पर फहराएगा। इसे गुजरात के 6 कलाकारों ने 25 दिन में बनाया है।
यह वही ध्वज है, जो राममंदिर के शिखर पर फहराएगा। इसे गुजरात के 6 कलाकारों ने 25 दिन में बनाया है।
साधु-संतों ने शंख बजाकर पीएम मोदी का वेलकम किया।
साधु-संतों ने शंख बजाकर पीएम मोदी का वेलकम किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक लगभग डेढ़ किमी लम्बा रोड शो किया। इस बीच स्कूली छात्रों ने पीएम के काफिले पर फूल बरसाये और जगह-जगह महिलाओं ने उनका स्वागत किया। पहले चर्चा थी कि ध्वजारोहण समारोह केलिये अमिताभ बच्चन सहित कई सेलिब्रिटीज को न्यौता भेजा गया है। लेकिन अभी तक कोई पहुंचा नहीं है। फिलहाल, शंकराचार्यो को छोउ़कर राममंदिर परिसर में देशभर के मठों के संत मौजूद है। शहर को 1 हजार क्विंटल फूलों से संजाया गया है। मंदिर की 5 लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गयी है। एटीएस-एनएसजी कमांडो ने पूरे परिसर को घेर रखा है। इसके अलावा सीआरपीएफ और पीएसी के जवान भी तैनात किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *