Newsमप्र छत्तीसगढ़

विश्व मधुमेह दिवस पर जय इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में सेमिनार का हुआ आयोजन, डॉ. राहुल शर्मा रहे मुख्य अतिथि

ग्वालियर. -व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। सेमिनार में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल शर्मा, डेमोट्रेटर, एनाटमी विभाग, गजराराजा मेडीकल काॅलेज उपस्थित रहें। छात्र-छात्राओं को मधुमेह के कारण, लक्षण, रोकथाम और प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह भी बताया कि मधुमेह आज वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन चुका है, लेकिन नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नीद, समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
युवाओं को विशेष रूप से जागरूक रहने और परिवार व समाज में स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने मधुमेह पर प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. शर्मा ने सरल और वैज्ञानिक तरीके से उत्तर दिया। सेमिनार में मधुमेह से जुड़ी भ्रांतियों पर भी चर्चा की गई और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। अंत में संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने डॉ. राहुल शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं। समय -समय पर ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित होता है। उन्होंने बताया कि मनुष्य मात्र अपनी जीवन शैली में बदलाव से ही मधुमेह रोग को संतुलित रख सकता है। आज्ञ जिस तरह युवा वर्ग फास्ट फूड की ओर बढ़ रहें है यह उनकी सेहत के लिये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त नर्सिंग स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *