LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल में आलमी तबलीगी इज्तिमा में 19 देशों से लोग पहुंचे, दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा कड़ी

भोपाल. भोपाल के ईटखेड़ी में आज फजर की नमाज के बाद 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया। यह चार दिन 14 से 17 नवंबर तक चलने वाला बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। इसमें लगभग 12 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान, मोरक्को सहित 19 देशों से जायरीन (श्रद्धालु) पहुंच चुके हैं और अभी भी लोगों का आना जारी है। इस बार इज्तिमा का प्रबंधन पहले से ज्यादा बड़ा और व्यवस्थित है। मुख्य पंडाल 120 एकड़ में, पार्किंग 350 एकड़ में बनाई गई है और पूरा आयोजन क्षेत्र करीब 600 एकड़ में फैला है।

इस साल 600 एकड़ में आयोजन किया गया है। - Dainik Bhaskar
हर जगह सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर इज्तिमा-स्थल तक हर जगह सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आईजी अभय सिंह ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसलिए सुरक्षा, ट्रैफिक और इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *