LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट, हरियाणा में तीसरी संदिग्ध कार मिली, चौथी की तलाश

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम वाली इको स्पोर्ट्स कार डीएल10सीके-0458  की जांच में खुलासा हुआ है कि इससे विस्फोटक की ढुलाई की गई थी। कार की फोरेंसिक जांच में इसके सुराग मिले हैं। यह कार करीब 18 घंटे से फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी है। दिल्ली से पहुंची एनआईए और एनएसजी की टीमें बुधवार शाम से ही इसकी जांच कर रही हैं। पुलिस ने कार खड़ी करने वाले फहीम को गिरफ्तार कर लिया है।

फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी लाल इकोस्पोर्ट कार और जांच करने पहुंची दिल्ली की CFSL टीम। - Dainik Bhaskar
आसपास के घर खाली करा 200 मीटर का एरिया सील
फहीम अल फलाह यूनिवर्सिटी का कंप्यूटर ऑपरेटर और आतंकी डॉ. उमर का असिस्टेंट है। फहीम की बहन यहां रहती है, इसलिए वह मंगलवार रात कार यहां खड़ी कर चला गया। कार बरामदगी के बाद आसपास के घर खाली करा 200 मीटर का एरिया सील किया गया है।

लाल रंग की गाड़ी को ले जाने के लिए टो वैन मंगवा ली गई है।
फरीदाबाद से तीसरी ब्रेजा कार बरामद की
वहीं पुलिस ने फरीदाबाद से इस मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी ब्रेजा कार को बरामद कर लिया है। यह बरामदगी अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर से हुई है। यह कार लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के नाम पर ही बताई जा रही है। हरियाणा एसटीएफ और एनआईए की टीम ने कार कब्जे में ले ली है। इस मामले में पुलिस को चौथी स्विफ्ट डिजायर कार की भी तलाश है। वहीं अल फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. उमर और मुजम्मिल से जुड़ी डायरियां और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। इनमें ‘ऑपरेशन’ जैसे शब्द से कोड वर्ड लिखे होने की बात सामने आ रही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *