दिल्ली में ब्लास्ट के बाद भोपाल-इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेशभर में कड़ी निगरानी
भोपाल. दिल्ली में लाल किला मैदान के बाहर हुए कार में विस्फोट की घटना के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन ग्वालियर व जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढा दी गई है। इंदौर के राजवाडा मे ंबम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम तैनात है।

ग्वालियर में भी पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही हैं।

