Newsमप्र छत्तीसगढ़

विस्फोट से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने, आतंकी डॉक्टर उमर ने काला मॉस्क पहना था, 12 लोगों की मौत

लाल किले के पास धमाके के बाद जांच करती सुरक्षा एजेंसियां (Photo: AP)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवम्बर की सोमवार की शाम जबरदस्त धमाका हुआ। घटना में लगभग 8 लोगों की मौत हो गयी है। कई लोगों घायल होने जानकारी आयी है। विस्फोट से कुछ ही देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक आई-20 कार को भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है। कार के भीतर काला मास्क पहले ड्राइविंग सीटपर जो शख्स बैठा नजर आ रहा है। वहीं आतंकी मोहम्मद उमर बताया जा रहा है। यह फुटेज ब्लास्ट की जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है। जिसमें संदिग्ध वाहन नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। सफेद रंग की एक आई-20 कार उस समय इलाके से गुजर रही थी। जबकि सड़क पर काफी भीड़-भीड़थी। यायाता के बीच यह गाड़ी आगे बढ़ रही थी।


किसकी है कार
जिस हुंडई आई-20 कार में विस्फोट हुआ। वह असल में मोहम्मद सलमान की थी। लेकिन उसने उसे नदीम को बेच दिया । इसके उसे फरीदाबाद के एक इस्तेमाल की कार डीलर रॉयल कार जोन में बेच दिया था। बाद में इसे तारिक ने खरीदा और फिर उसर ने ले लिया था। अधिकारियों ने बताया है यह हमला फिदायीन स्टाइल ऑपरेशन जैसा लगता है। यह कार कथित तौर पर जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले तारिक ने खरीदी थी। जिसे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। जांचकर्ता फरीदाबाद में मौजूद एक आतंकी मॉड्यूल से उसके कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है किसी मॉड्यूल ने इस बम धमाके की साजिश रची थी।


मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 पर हुआ था विस्फोट
दिलली के लाल किले के बाहर कार में हुए धमाके की अब संदिग्ध आतंकी हमले के तौर पर जांच की जा रही है। जांचकर्ताओं ने कंफर्म किया है कि एक हुंडई आई-20 कार में विस्फोट भरी हुई थी। उसे जानबूझकर लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास उड़ा दिया गया। टॉप इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया है कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई। कई अन्य घायल हुए हैं। जिनका एलएनजेपी हॉस्पीटल से उपचार चल रहा है। शुरूआती इंटलीजेंस रिपोर्ट से पता चलता है कि कार का भीड़भाड़ वाले इलाके में लाने से पहले विस्फोटक भरे गये थे। सोमवार की शाम 6.52 बजे कार में जबरदस्त धमाका हुआ। जिससे आग लग गयी और आसपास की गाडि़यां भी उसकी चपेट में आये । चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि स्ट्रीट लाइटें बंद हो गयी और लाग की लपटें कई फीट ऊंची उठीं। धमाके के पीछे वहां की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *