MP में अगले 3 दिन हल्की बारिश, फिर ठंड बढ़ेगी
भोपाल. मध्य प्रदेश में नवंबर में इस हफ्ते बारिश, बादल और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा। खासकर अगले 3 दिन तक हंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी। रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में बादल छाए रहेंग।
प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाडी की तरफ दो लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है लेकिन प्रदेश में इनका असर कम रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल हल्की बारिश का दौर रहेगा लेकिन भारी बारिश का कहीं भी अलर्ट नहीं है। पिछले तीन से चार दिन से एक्टिव सिस्टम शनिवार से कमजोर हुए है।
इन जिलों में बारिश होगी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। भोपाल में शाम या रात में बारिश हो सकती है।

