Newsमप्र छत्तीसगढ़

यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, ड्रोंस से तुआप्से पोर्ट पर मचाई भयंकर तबाही, जल रहा ऑयल टर्मिनल

नई दिल्ली. यूक्रेन ने रविवार की रात को रूस पर बड़ा ड्रोन से अटैक किया है। इस हमले में ब्लैक सी स्थित पर रूस के तुआप्से पोर्ट को भारी नुकसान हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि हमला इतना भीषण था कि पोर्ट के एक हिस्से में आग लग गयी। जिससे रूसी तेल टर्मिनल प्रभावित हुआ है। जबकि रूस की एयर डिफेंस यूनिट ने दावा किया है कि उसने हमले के दौरान 164 यूक्रेनी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया।
रूस की न्यूज एजेंसी के अनुसार रविवार की रात को यूक्रेन की तरफ से किये गये ड्रोन हमले के दौरान रूस के एयर डिफेंस यूनिट ने 164 ड्रोन नष्ट कर दिये हैं। वहीं, क्षेत्रीय अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप ब्लैक सी पर स्थित तुआप्से पर भीषण आग लग गयी। जिससे पोर्ट पर भारी नुकसान हुआ है।
सैन्य लॉजिस्टिक्स बाधित करने की कोशिश
कीव (यूक्रेन) ने रूसी बिजली ग्रिड पर हमलों के बदले की कार्रवाई के तहत रूसी रिफाइनरियों, डिपो और पाइपलाइनों पर हमलों को तेज कर दिया है।  इन हमलों का मकसद ईंधन की आपूर्ति पर दबाव बनाना, सैन्य लॉजिस्टिक्स को बाधित करना और रूस के युद्धकालीन खर्च को बढ़ाना है। क्रास्नोडार प्रशासन ने ये भी बताया कि तुआप्से के बाहर स्थित सोस्नोवी गांव में ड्रोन के मलबे के गिरने के कारण एक अपार्टमेंट भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ. हालांकि, वहां भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
तेल टर्मिनल और रिफाइनरी को बनाया निशाना
क्रास्नोडार क्षेत्र के प्रशासन ने बताया कि गिरते ड्रोन मलबे के कारण पोर्ट के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ और आग लग गई । ये बंदरगाह तुआप्से तेल टर्मिनल और रोसनेफ्ट-नियंत्रित तुआपसे तेल रिफाइनरी का घर है. इन दोनों ही ठिकानों को इस साल यूक्रेनी ड्रोन द्वारा कई बार निशाना बनाया गया है।  हालांकि, ये तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि पोर्ट का कौन सा बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *