केशर टावर में आमजन व स्टाफ को सायबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
ग्वालियर। साइबर क्राइम अवेयरनेस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिनांक 24 अक्टूबर को ASP विदिता डागर द्वारा केशर टावर में कार्यरत स्टाफ तथा आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। साइबर क्राइम विंग के SI धर्मेन्द्र शर्मा एवं महिला थाना प्रभारी SI रश्मि भदौरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर केशर टावर के MD विशाल गंगवाल, मैनेजर भास्कर शर्मा, प्रोजेक्ट हेड रामकरण पारेख, असिस्टेंट मैनेजर विनय शर्मा तथा विकास गंगवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ASP विदिता डागर ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए हर नागरिक को सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एटीएम पिन, बैंक खाता विवरण, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियाँ किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। साइबर ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं, अतः जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है।
कार्यक्रम के दौरान ने प्रतिभागियों को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों जैसे डिजिटल अरेस्ट, कॉल स्पूफिंग, मिलिशियस ऐप, OTP फ्रॉड, सायबर बुलिंग, सायबर स्टॉकिंग, UPI फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, रैनसमवेयर अटैक तथा सोशल मीडिया फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्मार्टफोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियाँ अपनानी चाहिए तथा किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

