Newsमप्र छत्तीसगढ़

ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2025 रजत एवं कांस्‍य पदक विजेताओं ने DGP से की सौजन्‍य भेंट सभी को बधाई दी

भोपाल, – “ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025” तथा ऑल इंडिया जूडो क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता के विजेता खिलाडि़यों ने गुरूवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा से मुलाकात की। यह दोनों चैम्पियनशिप बीते 13 से 17 अक्‍टूबर तक अमरावती आंध्रप्रदेश में तथा 08 से 16 अक्‍टूबर तक जम्‍मू कश्‍मीर में आयोजित हुई थी। खिलाडियों को प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल, सिल्‍वर मेडल तथा कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई एवं निरंतर अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दीं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस अपनी शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हुए व्यावसायिक दक्षता भी सिद्ध कर रही है।
पुलिस महानिदेशक से सौजन्‍य भेंट करने पहुँचे खिलाडि़यों के साथ अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वलि, कमांडेंट 7वी वाहिनी हितेश चौधरी भी उपस्थित थे। साथ ही टीम मेनेजर सहायक सेनानी 23 वीं वाहिनी राजेश भांगरे एवं अति‍रिक्‍त पुलिस अधीक्षक बैंड कमला रावत भी उनके साथ थी।
उल्‍लेखनीय है कि अमरावती (आंध्र प्रदेश) में आयोजित 13 से 17 अक्‍टूबर तक पांच दिवसीय “ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025” में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से पावर लिफ्टिंग में मंदसौर में पदस्‍थ आरक्षक भीम शंकर ने 120 किलोग्राम वर्ग में उत्‍कृर्ष्‍ट प्रदर्शन करते हुए गोल्‍ड मेडल, क्राइम ब्रांच इंदौर, DCRB शाखा में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने योगा चैंपियनशिप के सिंगल आर्टिस्टिक योगासन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल और जीआरपी इंदौर में पदस्थ उप निरीक्षक (अ) पूनम शर्मा ने ट्रेडिशनल योगासन सिंगल इवेंट में उत्कृष्ट योग कौशल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अर्जित किया।
इसी प्रकार 8 से 16 अक्‍टूबर तक ऑल इंडिया जूडो क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता में भोपाल के जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक दीक्षा शर्मा ने पेंचक सिलाट सेनी (तुंगल) ईवेंट में रजत पदक, महिला आरक्षक तृप्ति पांडेय ने पेंचक सिलाट के टेंडिंग ईवेंट में रजत पदक, 36वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट के प्रधान आरक्षक मनोज पहाड़े ने कराटे के कुमिते ईवेंट में कांस्य पदक और आरक्षक कृष्णा वासुनिया ने कराटे के कुमिते ईवेंट में कांस्य पदक अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *