Newsमप्र छत्तीसगढ़

छतरपुर के देरी रोड के हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा ₹50 लाख जब्त, 24 जुआरी गिरफ्तार

भोपाल/छतरपुर, अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान जारी है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के सख्त निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश में अपराध नियंत्रण, नशे के कारोबार, जुआ-सट्टा, अवैध खनन, अवैध शराब तथा असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने थाना सिविल लाइन पुलिस ने देरी रोड में संचालित बड़े जुआ के फड़ में छापा मार कार्रवाही की है। जिसमें जुआं खेल रहे 24 जुंवारी को गिरफ्तार कर ₹14,10,000 नगद राशि, 3 कार, 26 मोबाइल कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने छतरपुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस को देरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के निर्देशन में तत्काल एक रणनीति तैयार की गई। थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी। इस सुनियोजित छापे में हार-जीत का दांव लगाते हुए 24 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने ₹14,10,000 (चौदह लाख दस हज़ार रुपये) की भारी नकद राशि, 26 मोबाइल फोन, आवागमन के लिए उपयोग की जा रही 3 कारें और ताश की गड्डियाँ जब्त की हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग ₹50 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *