Newsमप्र छत्तीसगढ़

महिलाओं की रस्साकसी में सूर्या रोशनी महाराजपुरा विजेता एवं एसआरएफ मालनपुर उपविजेता

ग्वालियर – श्रम कल्याण मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्वालियर-चंबल संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित की गई। इस श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में ग्वालियर चबल संभाग के कारखानों/ स्थापनाओं में कार्यरत लगभग 500 श्रमिक खिलाडियों ने भाग लिया। श्रमिक परिवारों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से श्रम कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा हर साल यह प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं।
संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता के अतर्गत इस साल टीम गेम्स में पुरुषों व महिलाओं के अलग-अलग कबड्डी, रस्साकसी एवं वॉलीबाल प्रतियोगितायें आयोजित की गईं।  तथा व्यक्तिगत खेल एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही लम्बीकूद, ऊची कूद, गोलाफेंक (शाटपुट), तवा फेक (डिस्क थ्रो) व भाला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा महिला वर्ग में 100 मीटर दौड व 200 मीटर दौड एवं केरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में कर्लऑन इंटरप्राईजेज मालनपुर की टीम विजेता व सूर्या रोशनी  मालनपुर उपविजेता रही। वॉलीबाल का खिताब एसआरएफ मालनपुर ने जीता एवं जे. के टायर बानमोर की टीम उपविजेता रही। पुरुष रस्साकसी में एमपी हाईवेज प्रा.लि ग्वालियर ने फायनल में सूर्या रोशनी लि. मालनपुर को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। कैरम में जेके टायर बानमोर विजेता एवं सूर्या रोशनी मालनपुर उपविजेता रही। महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता में सूर्या रोशनी महाराजपुरा ग्वालियर विजेता एवं एसआरएफ मालनपुर उपविजेता रही। महिला कबडी, में एस.आर.एफ लि. मालनपुर विजेता एवं सूर्या रोशनी महाराजपुरा ग्वालियर उपविजेता रहीं।  प्रतियोगिताओं की विजेता एवं उपविजेता टीमें तथा एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को राज्य स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *