कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
ग्वालियर – कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक राजस्व निरीक्षक, कार्यरत जनकार्य विभाग दीपक सोनी, धर्मेन्द्र धाकड, सहायक वर्ग-03 कार्यरत जनकार्य विभाग राजीव जयसवाल, कार्यरत लिपिक कार्यरत जनकार्य विभाग अश्विनी गुप्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार विगत सोमवार को आयोजित बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों की जानकारी एक्सेल शीट में प्रदर्शित की गई थी। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्गों के संबंध में सुझाव दिए गए थे। सुझावों को एक्सेल शीट में सम्मिलित करते हुए एक्सेल शीट को अपडेट किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। परंतु सुझावों को आपके द्वारा एक्सेल शीट में अपडेट नहीं किया गया तथा मार्गों के संबंध में जानकारी अपूर्ण है।