ग्वालियर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले सर तन से जुदा बर्दाश्त नहीं
ग्वालियर. पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को ग्वालियर पहुचे जहां चर्चा के दौरान उन्होंने ये बात कही कि पीओके के निवासियों से अपील की है कि वे भारत में घर वापसी कर लें। आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। आई लव महादेव जी में भी कोई बुराई नहीं है लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे ये कभी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
राम, लक्ष्मण व सीत के पुतले जलाने पर विरोध जताया
तमिलनाडु में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के पुतले जलाने की घटना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कडा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह राम के राष्ट्र में रावण के खानदान के लोगों का कृत्य है। उन्होंने मांग की है कि वहां की सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें और उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि सभी के अपने आराध्य होते है आर किसी को भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री बोले पाकिस्तान से अब पीआके संभाल नहीं रहा
धीरेंद्र शास्त्री ने पीआके वासियों से भारत में वापस आने का आह्वान करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब पीआके को संभाल नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पाक अधिकृत जमीन लेकर रहेगा और यह सही समय है। शास्त्री ने आगे कहा कि अभी पाकिस्तान में बहुत बढिया हंगामा चल रहा है। हम वहां भी शांति की प्रार्थन हनुमान जी से कर रहे है और पाकिस्तान से कहेंगे यदि देश नहीं संभाल रहा है तो घार वापसी कर लीजिए।
हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में करेंगे पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत में नेपाल की तरह ‘जेन-जी आंदोलन’ की साजिश पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों को रोकने और हिंदुओं को जगाने के लिए वे पूरे देश में पदयात्राएं करते रहेंगे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बताया कि हिंदुओं को एकजुट करने के लिए दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।