महावीरनगर में बेच रहे तस्कर से अवैध शराब की जप्त
तस्कर से सफेद देषी शराब के कुल 700 क्वाटर एवं 72 बोल्ट कम्पनी की बीयर की कैन कीमती करीबन 56 हजार रूपये मय एक्टिवा गाडी क्रंमाक एमपी-07-जेडएच-4894 कीमती करीबन 44 हजार रुपये कुल माल मशरुका करीबन 01 लाख रुपये का जप्त किया गया।
ग्वालियर 2 अक्टूबर को थाना महाराजपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शैलू नाम का व्यक्ति महावीर नगर में अपने घर के बगल से खाली प्लॉट में एक्टिवा गाड़ी पर अवैध शराब की पेटी रखकर शराब बेच रहा है।
पुलिस टीम को महावीर नगर में एक खाली प्लॉट में मुखबिर के बताये हुलिआ का एक व्यक्ति एक्टिवा पर रखकर एवं पास ही बगल से पेटियों में से शराब बेचता हुआ दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलू उर्फ शैलेन्द्र पाल पुत्र नरोत्तम पाल उम्र 27 साल निवासी महावीर नगर शताब्दीपुरम का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर खड़ी एक्टिवा क्र. एमपी-07-जेडएच-4894 के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी रखी मिली, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें सफेद देशी शराब के 150 क्वाटर रखे मिले तथा एक्टिवा के पास में 08 पेटी सफेद देशी शराब की रखी मिली। वहीं पर दो बोरी और रखी मिली जिन्हे खोलकर देखने पर एक बोरी में सफेद देशी शराब के 150 क्वाटर तथा दूसरी बोरी में बोल्ट कम्पनी की 48 बीयर की कैन व एक पेटी में बोल्ट कम्पनी की 24 बीयर की कैन रखी थी।
जप्त शराब
सफेद मदिरा शराब के कुल 700 क्वाटर एवं 72 बोल्ट कम्पनी की बीयर की कैन कीमती करीबन 56 हजार रूपये मय एक्टिवा गाडी क्रंमाक एमपी-07-जेडएच-4894 कीमती करीबन 44 हजार रुपये कुल माल मशरुका करीबन 01 लाख रुपये का जप्त किया गया।