क्वेटा में सेना मुख्यालय के पास जबरदस्त धमाके और फायरिंग में 10 लोगों की मौत 32 जख्मी
नई दिल्ली. पाकिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित सेना के मुख्यालय मंगलवार की दोपहर जबरदस्त धमाका हुआ है। पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास मंगलवार को एक जोरदार धमाके बाद अचानक गोलीबारी हुई है। धमाका की आवाज मॉडल टाउन और आसपास के इलाकेों में सुनी गयी।जिसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। विस्फोट के आसपास के घरों और इमारतों के खिड़कियां टूट गयी है। इस विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 32 लोग जख्मी हो गये हे।
धमाके से जुड़ी तस्वीरें…





ब्लूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी सलाहकार,डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडीकल स्टाफ ड्येटी पर है। बचाव सूत्रों ने पुष्टि की है कि घायलों और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार धमाके के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर फायरिंग की भी आवाज सुनी गयी है। इसके बाद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गये है।