Newsमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

क्वेटा में सेना मुख्यालय के पास जबरदस्त धमाके और फायरिंग में 10 लोगों की मौत 32 जख्मी

नई दिल्ली. पाकिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित सेना के मुख्यालय मंगलवार की दोपहर जबरदस्त धमाका हुआ है। पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास मंगलवार को एक जोरदार धमाके बाद अचानक गोलीबारी हुई है। धमाका की आवाज मॉडल टाउन और आसपास के इलाकेों में सुनी गयी।जिसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। विस्फोट के आसपास के घरों और इमारतों के खिड़कियां टूट गयी है। इस विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 32 लोग जख्मी हो गये हे।

धमाके से जुड़ी तस्वीरें…

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में क्वेटा शहर में धुएं का गुबार उठता नजर आया।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में क्वेटा शहर में धुएं का गुबार उठता नजर आया।
CCTV तस्वीरों में धमाके के बाद एक शख्स छटपटाता नजर आया।
CCTV तस्वीरों में धमाके के बाद एक शख्स छटपटाता नजर आया।
धमाके के बाद घटनास्थल पर खड़ी गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए।
धमाके के बाद घटनास्थल पर खड़ी गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए।
पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
धमाके बाद घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
धमाके बाद घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

ब्लूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी सलाहकार,डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडीकल स्टाफ ड्येटी पर है। बचाव सूत्रों ने पुष्टि की है कि घायलों और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार धमाके के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर फायरिंग की भी आवाज सुनी गयी है। इसके बाद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *