जीवाजी विश्वविद्यालय के “स्वच्छता अभियान” में छात्र-छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया
प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला चलाया गया “स्वच्छता अभियान”
ग्वालियर डॉ. शांतिदेव सिसोदिया की देखरेख में सेवा पखवाड़े और स्वच्छता अभियान में छात्र-छात्रओं ने जमकर पसीना बहाया और अपनी अध्ययनशाला का चमका दिया है। गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में जीवाजी विश्वविद्यालय में ‘सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत “स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया। गांधी के जीवन में सेवाभाव की विशेष भूमिका रही है एवं वर्तमान समय में भी आज भी प्रासंगिक है l सेवा के महत्व को समझाने एवं उसे अपने चरित्र में आत्मसात करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, गाँधी जयंती तक, सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।
गाँधी के जीवनमूल्यों से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला, इतिहास विभाग, राजनीतिक विज्ञान विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग में 29 सितंबर, प्रातः 9 बजे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभाग में एवं विभाग के आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे शिक्षकगण, कर्मचारी, शोधार्थी एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित की। पुरातत्व अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष, डॉ. शांतिदेव सिसोदिया के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ एवं इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को व्यक्तिगत जीवन में मन, वचन एवं कर्म में शुचिता पर प्रकाश डाला एवं समाज सेवा के महत्व पर को समझाया l
अभियान में पुरातत्व विभाग के शिक्षक डॉ अमित खरे, राहुल बरैया, वैभव शर्मा, रचना पाल, प्रिया सुमन, डॉ. सत्येंद्र सिंह सिकरवार, डॉ अमित कुमार यादव, डॉ मुक्ता जैन, डॉ आनंद कुशवाह, डॉ रेणु गर्ग, डॉ दीप्ति राठौड़, सपना यादव, कशिश ज्योति, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. श्यामा बोहरा, मनोविज्ञान विभाग से डॉ. याशी जैन, निशा कुशवाह; अर्थशास्त्र विभाग से आरती भदोरिया, डॉ शिवकुमारी सिंह, डॉ गंगोत्री मिश्रा, अरविंद सिंह, निशा कुशवाह, सिल्की चौधरी, छात्रों में धर्मेंद्र पाल, मनोज श्रीवास, आरीन तोमर, हेमलता सोलंकी, अजय बरैया भूमि पांडे, ज्योति पाल, रवेंद्र, सोनू, अनुज, अभिषेक दुबे, प्रिय दोहरे, सौरभ माथुर, प्रमोद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं अभियान में अपना सहयोग दिया।