निगमायुक्त ने निगम मुख्यालय स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिलने पर एक दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त ने निगम मुख्यालय स्थित जनकल्याण विभाग, जीएडी एवं सम्पत्ति कर विभाग का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त ने निगम मुख्यालय में सुबह 11 बजे जनकल्याण विभाग, जीएडी एवं सम्पत्ति कर विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी की उपस्थिति देखी। जिसमें 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके साथ ही साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा सभी को सार्थक ऐप पर उपस्थिति प्रतिदिन लगाने के निर्देश दिए।