यातायात को सुगम बनाने पेंच रिपेयरिंग का कार्य जारी
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।
आज शिंदे की छावनी से ढलान तक रामदास घाटी, विजया नगर आमखो, मामा का बाजार माधवगंज, सिंधिया स्टैच्यू के पास दीनदयाल नगर, लक्ष्मीगंज, डफरन सराय पडाव, आदित्यपुरम, पुरानी छावनी कुशवाह कॉलोनी, रघुकुल नगर, आरजेपुरम, मॉडल टाउन वाली रोड पर, बालाजी वाटिका मेहरागांव, आदिवासी का पुरा मदनपुरा, अकबरपुर की पुलिया जमाहर रोड मल्लगढा, कोठी गांव, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 5 के सामने, शताब्दीपुरम सहित अनेक सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कराई।