MP कैडर के मनमीत नारंग IB स्पेशल डायरेक्टर बने, नीरज सिंह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये रिलीव, सोफिया फारूकी FCI की जीएम बनी
भोपाल. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किये गये अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर में मध्यप्रदेश कैडर के IPS अधिकारी मनमीत सिंह नारंग का IB स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। केन्द्रीय सुरक्षा से जुड़े विभागों की गयी स्थापना के लिये 11 IPS अधिकारियों की सूची में एडिश्नल डायरेक्टर नारंम को 2 साल के लिये यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 1994 बैंच के अधिकारी नारंग पूर्व से आईबी में ही पदस्थ है। उधर एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह केन्द्रीय मंत्री के विशेष सहायक के रूप में सेवा देने के लिये राज्य सरकार की तरफ से रिलीव कर दिये गये है।
साल 2012 बैंच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नीरज कुमार सिंह को केन्द्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन डिपार्टमेंट केू राज्यमंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है। सिंह की पोस्टिंग 5 साल के लिये की गयी है। इसके पहले संकेत भोंडवे, नवनीत मोहन कोठारी, निकुंज श्रीवास्तव और विशेष गढपाले केन्द्रीय मंत्रियों के यहां विशेष सहायक रह चुके हैं। यह सभी इसके बाद मध्यप्रदेश वापिस लौट चुके है। निकुंज श्रीवास्तव इस समय वॉशिंगटन में वर्ल्ड बैंक सलाहकार के रूप में पदस्थ है।
पवन शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इसके पहले मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकरी पवनकुमार शर्मा को बिहार चुनाव के ऐलान के पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें चुनाव आयोग में उपचुनाव आयुक्त बनाया गया है। पवन शर्मा को पिछले माह एडिश्नल सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत करते हुए डिफेंस मिनिस्टी में पदस्थ किया गया था।
इसके अलावा मध्यप्रदेश कैडर के कुछ अन्य आईएएस अधिकारियों को केन्द्र में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।जिनमें तरूण पिथोडे को मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेंट चेंज में ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं छवि भारद्वाज को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के साथ कर्मयोगी भारत के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केन्द्र में ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अजीत कुमार को महिला और बाल विकास विभाग मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
IAS सूफिया फारुकी FCI ई में GM बनीं
एमपी कैडर की वर्ष 2009 की IAS अधिकारी सूफिया फारूकी वली को फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में जनरल मैनेजर रीजन (डिप्टी सेक्रेट्री या डायरेक्टर लेवल अधिकारी ) के रूप में पदस्थ किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीविएंस एंड पेंशन द्वारा जारी आदेश में मुख्य सचिव MP को दी गई जानकारी में कहा गया है कि केंद्र सरकार की सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम में डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत जनरल मैनेजर बनाया गया है। सूफिया फारूकी मध्य प्रदेश रीजन में ही काम करेंगी। सूफिया की प्रतिनियुक्ति 3 साल के लिए होगी।