Newsमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व डकैतों ने की घेराबंदी और 30 गोलियां चलाई , वीडियोकॉल कर बचाई जान, 14 किमी दूर से पुलिस बुलाई, 4 गिरफ्तार

मुरैना. एक किसान ने 45 मिनट तक मौत को अपनी आंखों के सामने देखा है। पूर्व डकैतों और उनके 15 साथियों ने उस पर 30 से अधिक गोलियां चलाई। जिससे बचने के लिये उसे टीले के पीछे झाडि़यों में छिपना पड़ा। पीडित किसान बलवीर गुर्जर का कहना है कि गोलियां चल रही थी, मौत बिलकुल नजदीक थी। डर लगता है पर झूकंुगा नहीं। अगर पुलिस को वीडियो कॉल करके नहीं बुलाता तो आज मैं जिन्दा भी नहीं होता। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही 11 आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
हमले की आपबीती, बलवीर गुर्जर की जुबानी
“मैं अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था, तभी अचानक रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर अपने 15 साथियों के साथ वहां आ धमके। आते ही उन्होंने मुझ पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। मैं डर गया और ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मैंने देखा कि एक टीला है, तो मैं उसके पीछे झाड़ियों में छिप गया। वे लगातार गोलियां चला रहे थे। मुझे लग रहा था कि अब मैं नहीं बचूंगा। मैंने तुरंत चिन्नौनी पुलिस को फोन किया, लेकिन उन्हें मेरी लोकेशन नहीं मिल रही थी। फिर मैंने चिन्नौनी के प्रभारी को वीडियो कॉल किया और उन्हें अपनी लोकेशन दिखाई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मुझे वहां से सुरक्षित निकाला।पुलिस के आने तक वे लोग लगातार गोलियां चला रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ना चाहते।
इन आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम
रामभज गुर्जर, वीर सिंह गुर्जर, नत्थू गुर्जर,बल्लू उर्फ भोला गुर्जर,राममूर्ति गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर,पृथ्वीराज गुर्जर अन्य चार आरोपी
इन 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंद्रजीत गुर्जर, बलदाऊ गुर्जर, रुस्तम गुर्जर, हंसराज गुर्जर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *