LatestNewsराज्य

ग्वालियर के ललियापुरा में आधी रात घरों में पानी घुसा, राहवासीयों ने गुहार लगाई फिर भी डैम के गेट नहीं खोले

ग्वालियर. शहर में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, जिसके कारण हालात बिगडे चले गए और अलापुर डैम, रमौआ डैम और तिघरा डैम का जलस्तर तेज से बढ गया और पानी ओवरफ्लो होने लगा। वहीं अलापुर डैम के गेट नहीं खोलने पर पानी बस्तियों में घुसने लगा। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह से ही कलेक्ट्रेट और अफसरों के चक्कर लगाते रहे। शाम 6 बजे एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि गेट खोला जाएगा लेकिन आधी रात को खोला गया लेकिन तब तक बस्ती में पानी भर चुका था और राशन और सामान भी पूरी तरह डूब गया।

ग्वालियर की निचली बस्ती ललियापुरा पूरी तरह जलमग्न हो गई है।
85 घरों में पानी घुसा
जानकारी के अनुसार देर रात ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिथौली के पास बसी निचली बस्ती ललियापुरा में जलभराव हो गया। 85 से ज्यादा घरों की आधी मंजिल तक पानी भर गया। रात 2 बजे लोगों को बच्चों को लेकर बाहर निकलना पडा। बस्ती के निवासियों ने कहा कि चुनाव के समय सब आते है लेकिन संकट में कोई नहीं आया। ललियापुरा के रहने वाले लोगों ने कहा कि पूरे घर में पानी घुस आया जिससे हम रात भर सो भी नहीं पाए। हमने बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेज दिया है। हम लोगों ने शिकायत की लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी व नेता कोई भी मौके पर नहीं आया।
एसडीएम बोले, हमने मौके पर पहुंच राहत शिविर खुलवाया
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि बस्तियों में दो दिनों से पानी भरा हुआ था। बुधवार को हम मौके पर पहुंचे और राहत शिविर भी खुलवा दिया था। गुरूवार शाम करीब 7 बजे सिंचाई विभाग ने अहालपुरा डैम के 3 गेट खोले इसके बाद से पानी का बढना रूक गया। डैम के गेट खोलने का निर्णय तकनीकी और विभागीय प्रक्रिया के अनुसार लिया जाता है। अभी फिलहाल 40 से 50 घरों में 1 से 3 फीट तक पानी घुसा हुआ है। एसडीआरएफ, नगर निगम और राजस्व की टीम कलेक्टर के निर्देश पर लगातार काम कर रही है। अगले 24 घंटे में अगर बारिश नहीं हुई तो पानी का स्तर कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *