सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर की 61 वर्षीय पत्नी 5 दिन से गायब, पुलिस लापरवाही कर रही, CMसे लगाई गुहार

ग्वालियर. ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट से रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर राजकुमार शर्मा की 61 वर्षीय पत्नि पदमा शर्मा 31 अगस्त से गायब है। पदमा उस दन सुबह घर ने निकली थी और वह फिर वापिस नहीं लौटी। पति राजकुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय थाने में गुमशुदगी दर्ज कर्रा है। उन्होंने पुलिस पर पत्नी की तलाश में सक्रिय न होने का आरोप लगाते हुए सीएम मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस के रवैये से नाराज शर्मा ने अपने स्तर पर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। वह अपने बेटे और बच्चों के साथ संभावित ठिकानों से सीसीटीवी फुटेज देख रहे है और चौक -चौराहों, मुख्य बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर लापता के पोस्टर लगा रहे हैं।
जान-पहचान और रिश्तेदारों के यहां भी नहीं मिली
सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि उनकी पत्नी इससे पहले भी एक बार कहीं चली गयी थी। हालांकि 2-3 घंटे में वापिस आ गयी। इस बार 31 अगस्त का गयी तो अभी तक नहीं लौटी। उनके पास फोन भी नहीं है। घर से जाने से पहले किसी से कोई बात भी नहीं हुई है हमने पूरे शहर के साथ अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर ली है। लेकिन वह रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंची। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दज्र की है। उन्हांेने बताया है कि परिवार में उनके अलावा बेटा हिमांशु शर्मा है और इसके अलावा परिवार में कोई नहीं है। पदमा को तलाश करने में मुंह बोली बेटी दीपा गुप्ता और उसका बेटा युवराज भी मेरी मदद कर रहे है।

