LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देर शाम शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी का माहौल

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे करीब 3 मिनट तक तारों से चिंगारी निकलती रही और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। तारों से चिंगारी निकतले देख रेलवे का अमला हरकत में आया और सबसे पहले बिजली सप्लाई बंद कराई, आके बाद बिजली की लाइन को दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया था। घटना रेलवे स्टेशन के प्लटफार्म नंबर 2 पर हुई थी। राहत की बात यह है कि हादसे के दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है।
ट्रेन आने वाली थी अचानक शॉर्ट सर्किट हाे गया
अभी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन की बिल्डिंग को हेरिटेज लुक के साथ तैयार किया जा रहा है। जिससे यह देश के चुनिंदा स्टेशन में शुमार हो सके। इसी के चलते काम चल रहा है। सोमवार शाम को प्लेटफार्म नंबर-2 पर जब झांसी से आगरा के लिए ट्रेन आने वाली थी। तभी अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हाे गया। तार आपस में टकराने से तारों से आतिशबाजी की तरह चिंगारी निकलने लगीं। जिस पर आसपास ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
तत्काल सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई
बिजली के तारों से चिंगारी निकलते देख रेलवे का अमला वहां पहुंचा और तत्काल वायरलेस पर सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद रेलवे की टीम ने बिजली कनेक्शन को दुरुस्त किया। जिसके बाद सप्लाई फिर चालू कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *