व्यापार

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को रेल किराये में मिलेगी छूट?, रेलमंत्री ने कहीं यह बात

नई दिल्ली. Indian Railways News भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को रेल यात्रा में छूट सालों से मिल रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन का हवाला देते हुए रेलवे (Ministry of Railways)  ने यह छूट वापिस ले ली थी। अब रेल मंत्री  (Railway Minister) ने किराये में छूट (Railway Concession)  की जानकारी दी है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी किराये में छूट
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने टिकट किराये में कुछ श्रेणियों के लोगों को दी जाने वाली छूट या रियायतों को बहाल करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। रेलमंत्री ने बताया कि कोविड के मद्देनजर सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिये दी जाने वाली रियायत वापिस ले ली गयी है और अभी इसे वापिस बहाल करने पर कोई विचार नहीं किया गया है।
सीनियर सिटीजन को कितनी मिलती थी छूट
गौरतलब है कि इंडियन रेलवे के सभी ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को कोरोना के पहले टिकटों पर 50 प्रतिशत तक की रियात मिलती थी। आपको बता दें कि 60 से अधिक आयु के पुरूष और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में रखा जाता है। कोरोनाकाल से पहले तक राजधानी, शताब्दी, दूरंतो सहित सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में पुरूषों को बेस फेयर में 40 प्रतिशत और महिलाओं को बेस फेयर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी।
घाटे में है रेलवे
श्रेलमंत्री के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में किरायों में छूट से होने वाला नुकसान 2,059 करोड़ रूपये था और कोरोना महामारी के दौरान कई तरह की छूट निलंबित किये जाने से पिछले वित्त वर्ष में नुकसान घटकर 38 करोड़ रूपये तक पहुंच गया।

कोरोना काल में छूट ली गई वापस

कोरोना महामारी के देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था । इससे ठीक पहले, 20 मार्च, 2020 से अगले आदेश तक के लिए रेल किराये में दी जाने वाली छूट वापस ले ली गई थी । हालांकि दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों, रोगियों और छात्रों की 11 श्रेणियों को अभी भी छूट मिल रही है।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीयव्यापार

दिसम्बर से अप्रेल 3021 के बीच होंगी 3 इलेक्ट्रिक कारें होगी लांच

हाइटेक केबिन

नई दिल्ली. BMW India आगामी 6 महीने में 3 नयी इलेक्ट्रिक कारें भारत में लांच होने वाली है। जिनमें से पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV iX  होगी । अभी हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि 11 दिसम्बर 2021 को BMW   भारत में अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक SUV iX  लांच करेगी।

आकर्षक अगला हिस्सा

इसके अलावा मिनी कम्पनी की पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी और जिसके बाद i4 का नम्बर आयेगा। BMW iX   की बात करें तो यह कार काफी दमदार है और सिर्फ 6.1 सेकेण्ड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार को बैटरी के कई विकल्प दिये गये हैं और एक बार चार्ज करने पर इसे 611 किमी की दूरी तय करेगी।

पतले LED टेललैंप्स

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

7th Pay Commission -केन्द्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता जबकि मप्र के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा, वजह सरकार के पास पैसा नहीं

नई दिल्ली. 7th Pay Commission – केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है इस माह कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर आने वाली है। दरअसल 28 %  महंगाई भत्ता के बढ़ोत्तरी के बाद एक बार फिर महंगाई भत्ते में  3 % का इजाफा किया गया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर से कर्मचारियों को 3 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ता (DA) के साथ कुल 31 %  महंगाई भत्ता मिलेगा यानी नवम्बर की सैलरी में बढ़कर आयेगा।
गौरतलब है कि लम्बे इंतजार के बाद केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 % से बढ़ाकर 28%  कर दिया है। 3 % DA  की और बढ़ोत्तरी की गयी और इसके बाद कुल DA  31 प्रतिशत हो गया है।
मप्र के कर्मचारियों को मिल रहा 20% महंगाई भत्ता
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कर्मचारियों को अभी 20%  महंगाई भत्ता दे रही है और कहती है कि अभी सरकार के पास पैसा नहीं हैं जबकि राजनीतिक कार्यक्रम में उड़ाने के लिये पैसे की कोई कमी नहीं है। MP के राज्य कर्मचारी कई बार आन्दोलन करने की चेतावनी दे चुके है। सन् 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ही कर्मचारियों की ओर देखेगी सरकार।

31% हो गया महंगाई भत्ता

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% हो गया है. इससे पहले महंगाई भत्ता 28 परसेंट था ।अब कर्मचारियों की नवंबर की सैलरी में बंपर इजाफा होगा । इस महीने कर्मचारियों की सैलरी 3% बढ़े हुए डीए के साथ आएगी. आइए देखते हैं कि 28% डीए की तुलना में 31% डीए के साथ कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी।

LatestNewsराजनीतिराष्ट्रीयव्यापार

Ola को टक्कर देने के लिये आ रहा है बिना बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 दिसम्बर को किया जायेगा लांच

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Bounce  बाउंस ने घोषणा की है कि इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर EV को भारत में गुरूवार 2 दिसम्बर को लांच करेगा और लांच की तारीख से ही ईवी की बुकिंग भी शुरू की जायेगी।  कंपनी लांच के बाद अगले वर्ष से ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी शुरू करने वाली है। Ola ओला की तर्ज पर बाउंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 499 रूपये टोकन राशि के साथ चालू करेगी। Bounce Infinity  बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्मार्ट, अलग होने वाली लिथियम आयन बैटरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर इस स्कूटर से बैटरी को अलग भी किया जा सकेगा और सुविधा के अनुसार इसे चार्ज किया जा सकता है।

बिना बैटरी के भी स्कूटर को खरीदा जा सकता है

बाउंस EV नए स्कूटर में अनोखा ‘Battery As A Service’ विकल्प भी दे रही है जहां बिना बैटरी के भी स्कूटर को खरीदा जा सकता है, इससे ये स्कूटर बहुत किफायती हो जाता है।  इसके बाद ग्राहक बोनस के बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क की मदद से शुल्क जमा करके डिस्चार्ज बैटरी की जगह फुल चार्ज बैटरी स्कूटर में लगा सकते है।  इस विकल्प से बैटरी वाले स्कूटर के मुकाबले 40% कम कीमत पर बिना बैटरी वाले स्कूटर को खरीदा जा सकता है।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Mercedes की यह है हैचबैक कार देश में सबसे फास्ट 4े सेकेेण्ड में 100 की स्पीड

नई दिल्ली. Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+  में कंपनी ने 4 सिलेण्डर वाला टर्बोचार्ज इंजन दिया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे अधिक पॉवरफुल टर्बोचार्ज इंजन है। 2.0 लीटर का यह पेट्रोल इंजन 421 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की इस कार की लांचिंग के बाद एएमजी लाइन में कुल 5 कार हो गयी है।

दुनिया का सबसे ताकतवर इंजन
Mercedes-Benz ने AMG   प्रॉडक्ट लाइन के तहत अपनी नई मर्सडीज एएमजी ए45 एस 4मेटिक प्लस लांच की है। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे तेज हैचबैक कार है। महज 3.9 सकेेण्ड में यह 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटा है।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

अब पुराने किराये पर दौड़ेगी ट्रेन, जनरल टिकट का सिस्टम बन्द, कोविड प्रोटोकॉल जारी रहेगा

नई दिल्ली. कोरोना के कारण नियमित ट्रेनों पर रोक लगा दी गयी थी। इसकी जगह स्पेशल ट्रेने चलायी जा रही थी। लेकिन अब क्योंकि कोरोना भी काबू में हैं स्थिति भी काफी सुधर चुकी है। ऐसे में रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। जानकारी दी गयी है कि कुछ दिनों के अन्दर ही 1700 से ज्यादा ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जायेगी।
फिर चलना शुरू होगी नियमित ट्रेन
जारी किये गये आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है अब फिर प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिये गये हैं। मतलब अभी तक जो स्पेशल किराया जा रहा था। अब वह भी बदल जायेगा और फिर रेगुलर किराया देना होगा। इस सब के अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है। कहा गया है कि अब सिर्फ रिजर्व और वेटिंग टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। जनरल क्लॉस वाली टिकट मौजूद नहीं रहने वाली है। इस बात पर भी जोर दिया गया है
कोरोना काल में स्पेशल ट्रेने चलायी गयी
अब इतने परिवर्तन जरूर किये जा रहे हैं। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जारी रहने वाले है। हर नियम का सख्ती से पालन आवश्यक है और नियम टूटने पर एक्शन भी होगा। आपको बता दें कि 25 मार्च 2020 को ट्रेन सर्विस को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था। 166 वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ था जब ट्रेन चलाने का दौर शुरू हुआ और रेगुलर ट्रेनों के नम्बर भी बदलाव कर दिये गये। लेकिन अब फिर प्री कोविड वाली स्थिति लौट चुकी है। स्पेशल ट्रेन का दौर भी खत्म कर दिया गया और किराया भी पुराना वाला ही देना होगा।

Latestअंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीयव्यापार

टेंशन खत्म- यह इलेक्ट्रिक कारें दे रही एक बार चार्ज में 450 किमी दूरी तय करेगी

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया हे। ऐसे में कार मालिक के लिये महंगी कार को मैनेज करना और भी मुश्किल हो गया है। इस दौरान देश मंें तेजी इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ा है। साथ में कंपनियां शानदार लुक और बेहतर रेंज (Best Electric Car)  वाली कारो को बाजार में लेकर आ रही है। हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बतायेंगे जो अपनी रेंज के लिये पहचानी जाती है।
किसी इलेक्ट्रिक कार की रेंज  (Best Driving Range) से मतलब है कि वह फुल चाज्र होने के बाद कितने किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। यह ठीक उसी तरह से जैसे एक लीटर पेट्रोल में कार के दूरी तय करने को उसका मायलेज का कहा जाता है। तो आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं। जिनकी रेंज 300 किमी से भी अधिक हैं।

Tata Nexon ev
हुंडई कोना की कार
इस सूची में सबसे पहले नाम हुंडई कोना का है जो कि भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली पहली कार थी। कोना को जुलाई 2019 में उतारा गया था। कम्पनी के अनुसार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 450 किमी से अधिक तक का सफर तय कर सकती है। यही नहीं खास बात यह है  कि इस कार को चार्ज होने में भी सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है। हुंडई कोना 2 इलेक्ट्रिक वेरियेंट के साथ आती हैं।

MG ZS

टाटा नेक्सन

टाटा की नेक्सन (Tata Nexon EV) भी रेंज के मामले में किसी से कम नहीं है और फुल चार्ज होने के बाद यह कार 300 किमी तक चल सकती हैं।  कंपनी के मुताबिक इस कार को चार्ज करने के लिए 15A सॉकेट का इस्तेमाल होता है और फुल चार्जिंग में 8 घंटे तक का वक्त लगता हैं।  हालांकि फास्ट चार्जर की मदद से कार को एक से सवा घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं।

MG ZS 

इलेक्ट्रिक कार के मामले में एमजी कंपनी ने भी अपनी पहचान बनाई है और इसकी MG ZS EV कार भी शानदार रेंज के साथ आती  हैं। कार में लिक्विड कूल लिथियम आयल बैटरी लगी हुई है जो फुल चार्ज होने पर 340 किमी तक चल सकती हैं।  इसके अलावा एमजी की डीलरशिप पर लगाए गए फास्ट चार्जर्स की मदद से कार को 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता हैं।  नॉर्मल होम एसी चार्जर से फुल चार्जिंग में 6 से 8 घंटे का वक्त लगता हैं।

 

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

विनय सूर्या बने सूर्या रोशनी के मैनेजिंग डायरेक्टर

साँझा करेंगें ये बड़ी जिम्मेदारी राजूबिस्टा के साथ जो 2012 से सूर्या रोशनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे हैं
ग्वालियरण् सूर्या रोशनी लिमिटेडए जो भारत की सबसे बड़ी स्टील पाइप कंपनी और लाइटिंग एवं प्रोडक्ट्स के बड़े निर्माता हैं,  ने विनय सूर्या को 26 अक्टूबर 2021 को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है जो अभी तक डायरेक्टर थे। विनय सूर्या ने स्विनबर्न यूनिवर्सिटी,  ऑस्ट्रेलिया से एमबीए किया है तथा कंपनी के विज़न एवं स्ट्रेटजी में महत्व पूर्ण योगदान दिया है। वेअपने लांगटर्म विज़न,  कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समूर्ण समर्पण के कारण वे वैश्विक स्तर पर सूर्या पाइप्स के निर्यात को शुरू करने में सक्षम रहे।
नियुक्ति की घोषणा करते हुएए जेपी अग्रवाल,  चेयरमैन,  सूर्या रोशनी लिमिटेड ने कहा,  विनय सूर्या का मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है  और वह राजूबिस्टा के साथ संयुक्त जिम्मेदारी साझा करेंगे,  जो 2012 से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विनयसूर्या के पास एक असाधारण नेतृत्व ट्रैक रिकॉर्ड,  मजबूत मार्केटिंग एक्सपोजर,  गहरी रणनीतिक विशेषज्ञता और लंबे समय तक ग्राहक संबंध बनाने की अद्वितीय क्षमता है। वे सूर्य रोशनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राजूबिस्टा के साथ मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए विनय सूर्या ने कहा,  मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं अपने चेयरमैन और बोर्ड का आभारी हूँ। हम बदलते मैक्रो वातावरण में सुर्या को मजबूत,  एक्टिव एवं जीवंत बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगें। हमारे पास उद्योग जगत के सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल्स की एक समर्पित टीम है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसके द्वारा हम साथ मिलकरआसमान की ऊंचाइयों को प्राप्त कर पाएंगें। सूर्या ने इस कोरोना काल में आगे बढ़कर बहुत सारे ज़रूरतमंदों की सहायता करने का प्रयास किया है और आगे भी और बेहतर तरीके से भारतीय जनता की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे। हम अपना पूरा ध्यान सूर्या के न्यू विजन पर केंद्रित कर रहे हैं जिससे के हमारे सभी स्टैक होल्डर को भरपूर वैल्यू मिल सके।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

1 नवम्बर से इन बदलावों का जेब पर पडेगा असर, बैंक जार्च, एलपीजी बुकिंग और रेलवे सहित

नई दिल्ली. अक्टूबर का महीना समाप्त होने जा रहा है। सोमवार से नवम्बर का महीना शुरू हो जायेगा। नवम्बर की शुरूआत होते ही कई अहम बदलाव होंगे । निका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। पहली तारीख यानी न नवम्बर से देश भर में बैंकिंग, रसोई गैस बुकिंग नियम, रेलवे के क्षेत्रों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल पर पड़ेगा।
1 नवम्बर से होने वाले बदलाव
1 नवम्बर से बैंक में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का शुल्क देना होगा। यानी कि अब पैसे जमा करने के भी पैसे लगेंगे। गैस सिलेण्डर बुकिंग नियमों में भी बड़ा बदलाव होन जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे के टाइम टेबिल में भी बदलाव होगा। आइये जानते हैं 1 नवम्बर से क्या कुछ बदलने जा रहा है।

2. बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल
1 नवंबर से भारतीय रेलवे (Indian Railway) देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है।  पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है। . बहरहाल, अब 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. आपको बता दें कि 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे. इतना ही नहीं, देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा ।
3. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।  बता दें कि LPG की कीमतों (LPG price) में बढ़ोतरी की जा सकती है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, LPG की बिक्री पर होने वाले नुकसान को देखते हुए, सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा सकती है।
4. गैस सिलेंडर की बुकिंग के नियम
1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी । गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा । एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी. यानी अब आप डायरेक्ट सिलेंडर नहीं ले सकेंगे ।
5. Whatsapp हो जाएगा बंद
इसके अलावा, 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा ।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

मेला व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्री सिंधिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर किया निर्देशित

ग्वालियर, श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संजय दीक्षित एडवोकेट एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को ज्ञापन देकर उन्हें श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन से जुड़ी अनियमितताओं, मेला प्राधिकरण की उदासीनता एवं वही कृषि उपज मंडी कमेटी की लापरवाही,उदासीनता, धांधली एवं मेला व्यापारियों के प्रति अधिकारियों द्वारा बरते जाने वाले असहयोगात्मक रवैए से अवगत कराते हुए यथोचित कड़ी कार्रवाई के लिए आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला व्यापारी संघ द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनपत्र को गंभीरता से लेते हुए पुरजोर ढंग से आश्वस्त किया कि ग्वालियर व्यापार मेला में विगत कई दशकों से अपनी दुकानें, शोरूम, झूले, पंडाल लगाने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी एवं इन सभी समस्याओं, शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मेला व्यापारियों को अपने व्यापार-व्यवसाय के लिए मेला परिसर में व्यवधानरहित सहयोगी वातावरण सुलभ कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मेला व्यापारी संघ की समस्याओं को सुनने के तत्काल बाद ही कलेक्टर, ग्वालियर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि 115 वर्ष पुराने ऐतिहासिक धरोहर श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में कोरोना काल में तात्कालिक तौर पर परिसर में लगाई गई सब्जी मंडी के कारण क्षतिग्रस्त हुई दुकानों, सड़कों, पानी व सीवर लाइनों को दुरुस्त करने के लिए तत्काल मरम्मत कराई जाए। ज्ञापनपत्र के दौरान मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संजय दीक्षित एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी से सभी विषयों पर चर्चा करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि वे यही चाहते हैं कि ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला की शान व गौरव में और अधिक वृद्धि हो एवं देशभर से व्यापारीबन्धु व सैलानी मेला में आते रहें।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, अरुण केन, रामबाबू कटारे,आदित्य बल्लभ त्रिपाठी, ऋषि कुमार कटारे विधिक सलाहकार, राजेन्द्र भदौरिया, कल्ली पंडित, हरिकांत समाधिया,नवीन माहेश्वरी, पीताम्बर,लोकवानी, अनुज गुर्जर, सुरेश हिरयानी, सतीश अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गोविंद गुप्ता, बब्बन सेंगर, चंदन सिंह बैस,महेंद्र बैस, विजय कवजु,मनोज अग्रवाल सहित मेला व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व मेला व्यापारियों ने मेला व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित करने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।